ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी स्लीपर बस, 38 लोग घायल, गोंडा से जा रहे थे दिल्ली - Kannauj accident

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस हादसे की शिकार हो गई. घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया है.

घायलों में ज्यादातर यात्री गोंडा के रहने वाले हैं.
घायलों में ज्यादातर यात्री गोंडा के रहने वाले हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 12:46 PM IST

कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की तड़के तेज रफ्तार एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में 38 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. बस में कुल 80 लोग सवार थे. बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी. घायलों में अधिकांश लोग गोंडा के रहने वाले हैं.

दिल्ली जा रही स्लीपर बस कन्नौज में पलट गई. (Video Credit; ETV Bharat)

गोंडा से एक स्लीपर बस करीब 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. शनिवार की तड़के तिर्वा कोतवाली इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 185 पर पचोर गांव के पास बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीडा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. घायलों को बस से निकलवा कर राजकीय मेडिकल ले जाया गया. घायलों में 4 की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. घायल यात्री मनोज ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. घटना के समय सभी लोग नींद में थे. चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

हादसे में दिग्विजय सिंह निवासी ग्राम पुरेसजा सिंह थाना परसपुर गोंडा, अबरार निवासी गंगापुरी, पानीपत, हरियाणा, शबनम निवासी हल्द्वानी गौर मोड सेक्टर 93 नोएडा, बालक राम निवासी हीरापुर कटिहार थाना कर्नलगंज गोंडा, शालिगराम निवासी बरुआ थाना बेगमगंज गोंडा, मनीष निवासी गुलरिया पंडितपुरवा थाना विशेश्वरगंज बहराइच, अमन सिंह निवासी परसपुर, गोंडा, राजाराम निवासी बरुआ गांव थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, पंकज निवासी करनैलगंज गोंडा, रामू मिश्रा निवासी परसपुर गोंडा, शमशाद निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर जिला गोंडा, समीर निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर गोंडा, शुभम दुबे निवासी दुबेपुरवा थाना कर्नलगंज गोंडा, मंजू निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा, संतोष निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा घायल हुए.

इनके अलावा सुनील कुमार निवासी लालीपुरवा थाना परसपुर गोंडा, नूर मोहम्मद निवासी कटईला थाना परसपुर गोंडा, इरफान निवासी रगड़गंज बाजार बेलसर गोंडा, मोहम्मद सलमान निवासी श्याननगर परसपुर गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना परसपुर गोंडा, जगदीश निवासी कुर्मी बरौलिया थाना करनेलगंज गोंडा, राजेश विश्वकर्मा निवासी कुर्मी बरोलिया थाना करनेलगंज गोंडा, शाहजहां बेगम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद असलम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद इसराइल निवासी पोर्टरगंज गोंडा, अंकित निवासी रुदौली थाना परसपुर गोंडा, मैकू निवासी गांडाही थाना कटरा बाजार गोंडा, प्रियंका मिश्रा निवासी बस्ता थाना परसपुर जनपद गोंडा, राधा निवासी बस्ता थाना परसपुर जिला गोंडा, बृजेश सिंह निवासी राघवेशपुरवा थाना उमरी बेगम जनपद गोंडा, हौसला प्रसाद निवासी अलघटवापुर थाना उमरी बेगम जिला गोंडा, सत्यनारायण निवासी मेजापुर थाना बालपुर जनपद गोंडा, प्रियांशी निवासी मेजापुर गोंडा, पूजा वर्मा निवासी मेजापुर गोंडा, राजकुमार निवासी परसपुर जनपद गोंडा, मोनिश अंसारी निवासी करनैलगंज गोंडा, पूनम सिंह निवासी बनवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, राकेश सिंह निवासी आईली परसौरी थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा भी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी की 10वीं वंदे भारत 1570 रुपये में आगरा से पहुंचाएगी बनारस, 23 से चलेगी, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया

कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की तड़के तेज रफ्तार एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में 38 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. बस में कुल 80 लोग सवार थे. बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी. घायलों में अधिकांश लोग गोंडा के रहने वाले हैं.

दिल्ली जा रही स्लीपर बस कन्नौज में पलट गई. (Video Credit; ETV Bharat)

गोंडा से एक स्लीपर बस करीब 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. शनिवार की तड़के तिर्वा कोतवाली इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 185 पर पचोर गांव के पास बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीडा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. घायलों को बस से निकलवा कर राजकीय मेडिकल ले जाया गया. घायलों में 4 की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. घायल यात्री मनोज ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. घटना के समय सभी लोग नींद में थे. चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

हादसे में दिग्विजय सिंह निवासी ग्राम पुरेसजा सिंह थाना परसपुर गोंडा, अबरार निवासी गंगापुरी, पानीपत, हरियाणा, शबनम निवासी हल्द्वानी गौर मोड सेक्टर 93 नोएडा, बालक राम निवासी हीरापुर कटिहार थाना कर्नलगंज गोंडा, शालिगराम निवासी बरुआ थाना बेगमगंज गोंडा, मनीष निवासी गुलरिया पंडितपुरवा थाना विशेश्वरगंज बहराइच, अमन सिंह निवासी परसपुर, गोंडा, राजाराम निवासी बरुआ गांव थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, पंकज निवासी करनैलगंज गोंडा, रामू मिश्रा निवासी परसपुर गोंडा, शमशाद निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर जिला गोंडा, समीर निवासी वृंदावन डीवा थाना परसपुर गोंडा, शुभम दुबे निवासी दुबेपुरवा थाना कर्नलगंज गोंडा, मंजू निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा, संतोष निवासी उमरी बेगमगंज गोंडा घायल हुए.

इनके अलावा सुनील कुमार निवासी लालीपुरवा थाना परसपुर गोंडा, नूर मोहम्मद निवासी कटईला थाना परसपुर गोंडा, इरफान निवासी रगड़गंज बाजार बेलसर गोंडा, मोहम्मद सलमान निवासी श्याननगर परसपुर गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना गोंडा, मोहम्मद मेराज निवासी श्याननगर थाना परसपुर गोंडा, जगदीश निवासी कुर्मी बरौलिया थाना करनेलगंज गोंडा, राजेश विश्वकर्मा निवासी कुर्मी बरोलिया थाना करनेलगंज गोंडा, शाहजहां बेगम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद असलम निवासी पोर्टरगंज गोंडा, मोहम्मद इसराइल निवासी पोर्टरगंज गोंडा, अंकित निवासी रुदौली थाना परसपुर गोंडा, मैकू निवासी गांडाही थाना कटरा बाजार गोंडा, प्रियंका मिश्रा निवासी बस्ता थाना परसपुर जनपद गोंडा, राधा निवासी बस्ता थाना परसपुर जिला गोंडा, बृजेश सिंह निवासी राघवेशपुरवा थाना उमरी बेगम जनपद गोंडा, हौसला प्रसाद निवासी अलघटवापुर थाना उमरी बेगम जिला गोंडा, सत्यनारायण निवासी मेजापुर थाना बालपुर जनपद गोंडा, प्रियांशी निवासी मेजापुर गोंडा, पूजा वर्मा निवासी मेजापुर गोंडा, राजकुमार निवासी परसपुर जनपद गोंडा, मोनिश अंसारी निवासी करनैलगंज गोंडा, पूनम सिंह निवासी बनवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा, राकेश सिंह निवासी आईली परसौरी थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा भी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी की 10वीं वंदे भारत 1570 रुपये में आगरा से पहुंचाएगी बनारस, 23 से चलेगी, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.