ETV Bharat / state

बुराड़ी में कन्हैया कुमार बोले- बीजेपी ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम पर मांग रहे वोट - Kanhaiya Kumar Jansabha in Burari - KANHAIYA KUMAR JANSABHA IN BURARI

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था, लेकिन काफी भीड़ को देखते हुए इसे एक जनसभा में तब्दील कर दिया गया. जहां उत्तरी पूर्वी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भाजपा कैंडिडेट मनोज तिवारी को लेकर कहा कि अब जनता ने पिछले 10 साल से राज कर रही पार्टी को बदलने का मन बना लिया है.

बुराड़ी में कन्हैया कुमार ने की जनसभा
बुराड़ी में कन्हैया कुमार ने की जनसभा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 8:08 PM IST

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कन्हैया कुमार की जनसभा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में नुक्कड़ सभा हुई. काफी भीड़ को देखते हुए इसे एक जनसभा में तब्दील कर दिया गया. आयोजन में सैकड़ों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ थी. इस दौरान कन्हैया कुमार ने पिछले 10 साल सांसद रहे मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम के नाम पर वोट मांग रही है. भाजपा के कार्यक्रम में भंडारा करने के लिए भीड़ बुलाई जाती है, लेकिन अब लोग पार्टी का बदलाव करने का मन बना चुके हैं. यहां के जनता ने पिछले 10 सालों से जिन समस्याओं को झेल रहे हैं, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा कि मनोज तिवारी पिछले 10 साल से यहां के सांसद हैं. यहां तोड़फोड़ और कॉलोनियों में नए बिजली कनेक्शन न देने के लिए डीडीए पूरी तरह से जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें : उत्तर पूर्वी लोकसभा की बुराड़ी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने निकाली पदयात्रा

यहां शराब और अवैध नशे के कारोबार में बढ़ोतरी के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार है. दिल्ली पुलिस और डीडीए यह दोनों केंद्र के अधीन आते हैं, इसके बावजूद यहां के सांसद ने इस पर कोई काम नहीं किया. इसलिए यहां की जनता मौजूदा सांसद मनोज तिवारी से काफी नाराज है. कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी आज अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हुई और पूरी संभावना है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एक बड़ी जनसभा करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'केजरीवाल मेरे जेल भाई', कन्हैया कुमार ने कहा- हम दोनों तिहाड़ में रहे, हमारा आंदोलन और जेल का रिश्ता

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कन्हैया कुमार की जनसभा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में नुक्कड़ सभा हुई. काफी भीड़ को देखते हुए इसे एक जनसभा में तब्दील कर दिया गया. आयोजन में सैकड़ों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ थी. इस दौरान कन्हैया कुमार ने पिछले 10 साल सांसद रहे मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम के नाम पर वोट मांग रही है. भाजपा के कार्यक्रम में भंडारा करने के लिए भीड़ बुलाई जाती है, लेकिन अब लोग पार्टी का बदलाव करने का मन बना चुके हैं. यहां के जनता ने पिछले 10 सालों से जिन समस्याओं को झेल रहे हैं, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा कि मनोज तिवारी पिछले 10 साल से यहां के सांसद हैं. यहां तोड़फोड़ और कॉलोनियों में नए बिजली कनेक्शन न देने के लिए डीडीए पूरी तरह से जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें : उत्तर पूर्वी लोकसभा की बुराड़ी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने निकाली पदयात्रा

यहां शराब और अवैध नशे के कारोबार में बढ़ोतरी के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार है. दिल्ली पुलिस और डीडीए यह दोनों केंद्र के अधीन आते हैं, इसके बावजूद यहां के सांसद ने इस पर कोई काम नहीं किया. इसलिए यहां की जनता मौजूदा सांसद मनोज तिवारी से काफी नाराज है. कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी आज अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हुई और पूरी संभावना है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एक बड़ी जनसभा करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'केजरीवाल मेरे जेल भाई', कन्हैया कुमार ने कहा- हम दोनों तिहाड़ में रहे, हमारा आंदोलन और जेल का रिश्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.