ETV Bharat / state

कांगड़ा वैली कार्निवल: चौथी स्टार नाइट में रश्मीत कौर की आवाज ने बिखेरा जादू, इशांत भारद्वाज के पहाड़ी गानों पर झूम उठे लोग - Kangra Valley Carnival 2024 - KANGRA VALLEY CARNIVAL 2024

Kangra Valley Carnival 2024: धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी पॉप सिंगर रश्मीत कौर और पहाड़ी लोक गायक इशांत भारद्वाज के नाम रही. स्टार नाइट में पंजाबी और पहाड़ी गानों पर दर्शक भी खूब झूमे. वहीं, खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

Kangra Valley Carnival 2024
कांगड़ा वैली कार्निवल 2024 (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 8:45 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को पंजाब की पॉप गायिका रशमीत कौर और पहाड़ी लोक गायक इशांत भारद्वाज ने अपनी आवाज का जलबा बिखेरा. इसके अलावा आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया. कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में युवा सेवाएं एवं खेल व आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

चौधी स्टार नाइट में इन कलाकारों का छाया जादू

हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज ने कांगड़ा वैली कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी-गद्दियाली गीतों को खूब रंग बिखेरा. इशांत ने गोजरी चली कुड़मेट, शिमलो, लंबे लारे, रेशमी रूमाल और शिवजी रा बाजा गीतों से खूब समां बांधा. वहीं, पार्श्वगायिका रशमीत कौर ने बाजरे दा सिट्टा, नदियों पार, आजा सावरिया, इश्क नचावे सहित अन्य पंजाबी पॉप से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा.

कार्निवल स्टार नाइट में चला रश्मीत कौर और इशांत भारद्वाज का जादू (ETV Bharat)

'युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है ये कार्निवल'

धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा, "आज के समय में युवाओं में बहुत टैलेंट है. वे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का सामर्थ्य रखते हैं. जरूरत है तो सिर्फ उनकी इस अनन्त ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की. उमंग और उत्साह के महोत्सव के रूप में उभरा कांगड़ा वैली कार्निवल युवाओं के लिए इस दिशा में बेहतरीन अवसर लेकर आया है." उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के जरिए हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सुंदर अवसर मिल रहा है.

'कार्निवल में युवाओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका'

कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि ऐसे उत्सवों से जहां विभिन्न विधाओं और कलाओं में निपुण युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. वहीं, दर्शक युवा वर्ग भी उनसे प्रेरित होकर इस ओर आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत अहम है. तरुणावस्था को सार्थक बनाने के लिए सभी युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कला-संस्कृति और खेलकूद को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. ऐसे आयोजनों के जरिए उन्हें कलात्मक रहने का मंच मिलता है, साथ ही खेलकूद से स्वस्थ शरीर और मानसिक बल बना रहता है.

5वीं स्टार नाइट रहेगी इस सिंगर और बैंड के नाम

कांगड़ा वैली कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या महफिलों की शान सतिंदर सरताज के नाम होगी. बुधवार को कार्निवल में सतिंदर सरताज अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा केरल का थाईक्कुडम ब्रिज रॉक बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा. आज कांगड़ा वैली कार्निवल में ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमल राइड सहित कई गतिविधियां रहेंगी. यह कहना गलत न होगा कि कार्निवल की पांचवीं स्टार नाइट में सुबह से लेकर शाम तक मनोरंजन ही मनोरंजन होगा.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा वैली कार्निवल: पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गीतों पर झूमे लोग, गजेंद्र वर्मा के गानों ने बांधा समा

धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को पंजाब की पॉप गायिका रशमीत कौर और पहाड़ी लोक गायक इशांत भारद्वाज ने अपनी आवाज का जलबा बिखेरा. इसके अलावा आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया. कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में युवा सेवाएं एवं खेल व आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

चौधी स्टार नाइट में इन कलाकारों का छाया जादू

हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज ने कांगड़ा वैली कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी-गद्दियाली गीतों को खूब रंग बिखेरा. इशांत ने गोजरी चली कुड़मेट, शिमलो, लंबे लारे, रेशमी रूमाल और शिवजी रा बाजा गीतों से खूब समां बांधा. वहीं, पार्श्वगायिका रशमीत कौर ने बाजरे दा सिट्टा, नदियों पार, आजा सावरिया, इश्क नचावे सहित अन्य पंजाबी पॉप से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा.

कार्निवल स्टार नाइट में चला रश्मीत कौर और इशांत भारद्वाज का जादू (ETV Bharat)

'युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है ये कार्निवल'

धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा, "आज के समय में युवाओं में बहुत टैलेंट है. वे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का सामर्थ्य रखते हैं. जरूरत है तो सिर्फ उनकी इस अनन्त ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की. उमंग और उत्साह के महोत्सव के रूप में उभरा कांगड़ा वैली कार्निवल युवाओं के लिए इस दिशा में बेहतरीन अवसर लेकर आया है." उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के जरिए हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सुंदर अवसर मिल रहा है.

'कार्निवल में युवाओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका'

कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि ऐसे उत्सवों से जहां विभिन्न विधाओं और कलाओं में निपुण युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. वहीं, दर्शक युवा वर्ग भी उनसे प्रेरित होकर इस ओर आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत अहम है. तरुणावस्था को सार्थक बनाने के लिए सभी युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कला-संस्कृति और खेलकूद को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. ऐसे आयोजनों के जरिए उन्हें कलात्मक रहने का मंच मिलता है, साथ ही खेलकूद से स्वस्थ शरीर और मानसिक बल बना रहता है.

5वीं स्टार नाइट रहेगी इस सिंगर और बैंड के नाम

कांगड़ा वैली कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या महफिलों की शान सतिंदर सरताज के नाम होगी. बुधवार को कार्निवल में सतिंदर सरताज अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा केरल का थाईक्कुडम ब्रिज रॉक बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा. आज कांगड़ा वैली कार्निवल में ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमल राइड सहित कई गतिविधियां रहेंगी. यह कहना गलत न होगा कि कार्निवल की पांचवीं स्टार नाइट में सुबह से लेकर शाम तक मनोरंजन ही मनोरंजन होगा.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा वैली कार्निवल: पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गीतों पर झूमे लोग, गजेंद्र वर्मा के गानों ने बांधा समा
Last Updated : Oct 2, 2024, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.