ETV Bharat / state

बीमार महिला को एयरलिफ्ट करने के लिए CM सुक्खू ने भेजा चॉपर, बेटा बोला- 'सरकार ने बचाई मां की जान' - बड़ा भंगाल से महिला एयरलिफ्ट

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बीमार महिला को दुर्गम क्षेत्र से एयरलिफ्ट करने के लिए अपना चौपर भेज दिया. वहीं, बीमार महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती करवा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu
बीमार महिला को एयरलिफ्ट करने के लिए CM सुक्खू ने भेजा चॉपर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 3:38 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से एक अस्वस्थ महिला कपूरी देवी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपना चॉपर भेजकर उन्हें वहां से एयरलिफ्ट करवाया. कपूरी देवी को आज सुबह बड़ा भंगाल से चॉपर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर गग्गल एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती करवा दिया गया है. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल की रहने वाली 70 वर्षीय कपूरी देवी पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहीं थी. जिसके कारण वे भोजन करने व चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ थीं.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और महिला के त्वरित उपचार के लिए सहायता मांगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना प्रदेश सरकार को दी गई. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीमार महिला को वहां से एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश दिए. डीसी कांगड़ा ने बताया कि कपूरी देवी और उनके पुत्र को आज सुबह एयरलिफ्ट करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लाया गया. उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट में प्रशासन तैनात एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें सीधा टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने सभी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को कुछ ही घंटों में अंजाम दिया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
कपूरी देवी को चौपर के माध्यम से लाकर टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

'सरकार ने बचाई मां की जान': कपूरी देवी के साथ आए उनके पुत्र जगत राम ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिवार के लोग बेहद असहाय महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और बड़ा भंगाल से नीचे आना हमारे लिए असंभव था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेजकर उनकी मां की जान को बचाया है, जिसके लिए उनका परिवार हमेशा सरकार का आभारी रहेगा.

सरकार के एफर्ट से बढ़ा लोगों का विश्वास: वहीं, बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम ने बताया कि कपूरी देवी का स्वास्थ्य बिगड़ता देख उनका पूरा परिवार और गांव के लोग बहुत चिंता में थे. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से उन्होंने ठीक से खाना और चलना फिरना भी छोड़ दिया था. स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क किया और सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज अपना चॉपर भेजकर कपूरी देवी को एयरलिफ्ट कर लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस एफर्ट से दूर दराज क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राम दरबार के समक्ष किया जय श्रीराम का उद्घोष, हिमाचल में अवकाश की घोषणा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से एक अस्वस्थ महिला कपूरी देवी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपना चॉपर भेजकर उन्हें वहां से एयरलिफ्ट करवाया. कपूरी देवी को आज सुबह बड़ा भंगाल से चॉपर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर गग्गल एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती करवा दिया गया है. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल की रहने वाली 70 वर्षीय कपूरी देवी पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहीं थी. जिसके कारण वे भोजन करने व चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ थीं.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और महिला के त्वरित उपचार के लिए सहायता मांगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना प्रदेश सरकार को दी गई. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीमार महिला को वहां से एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश दिए. डीसी कांगड़ा ने बताया कि कपूरी देवी और उनके पुत्र को आज सुबह एयरलिफ्ट करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लाया गया. उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट में प्रशासन तैनात एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें सीधा टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने सभी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को कुछ ही घंटों में अंजाम दिया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
कपूरी देवी को चौपर के माध्यम से लाकर टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

'सरकार ने बचाई मां की जान': कपूरी देवी के साथ आए उनके पुत्र जगत राम ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिवार के लोग बेहद असहाय महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और बड़ा भंगाल से नीचे आना हमारे लिए असंभव था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेजकर उनकी मां की जान को बचाया है, जिसके लिए उनका परिवार हमेशा सरकार का आभारी रहेगा.

सरकार के एफर्ट से बढ़ा लोगों का विश्वास: वहीं, बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम ने बताया कि कपूरी देवी का स्वास्थ्य बिगड़ता देख उनका पूरा परिवार और गांव के लोग बहुत चिंता में थे. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से उन्होंने ठीक से खाना और चलना फिरना भी छोड़ दिया था. स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क किया और सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज अपना चॉपर भेजकर कपूरी देवी को एयरलिफ्ट कर लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस एफर्ट से दूर दराज क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राम दरबार के समक्ष किया जय श्रीराम का उद्घोष, हिमाचल में अवकाश की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.