मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के जिला के जोगिंदर नगर प्रवास पर पहुंचीं. जहां उन्होंने जोगिंदर नगर के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान कंगना ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस महिला और हिंदू विरोधी पार्टी है. जो बीत गई वो बात गई और अब वो कांग्रेस भी गई, उसका अंश भी हमें यहां नहीं छोड़ना है.
कंगना रनौत ने कांग्रेस को महिला और हिंदू विरोधी पार्टी करार दिया. कंगना ने कहा, "नए भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल ही नहीं आगामी 25 साल के लिए योजना बना रहे हैं और इस योजना का हिस्सा हिमाचल को भी बनना है. क्वीन ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर वार किया. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू ने सत्ता में आने पर हिंदूवादी विचारधारा का हराने की बात कही थी. इस हिंदू और महिला विरोधी पार्टी को हराना है, ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए कि हिमाचल में केवल राम का ही नाम चलता है".
कंगना ने कहा, कांग्रेस सरकार की पीड़ा से आज पूरा हिमाचल पीड़ित है. सीएम सुक्खू सरकार नहीं चला पा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए हिमाचल पिछड़ता जा रहा है. आपदा में केंद्र से करोड़ों की मदद प्रदेश को मिली, लेकिन यह पैसा जनता तक नहीं पहुंच रहा है. यह सरकार लोन लेकर चल रही और कांग्रेसी लोन के पैसे भी हड़प गई है.
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आज जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रही. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे. इससे पहले जोगिंदर नगर और घटनासनी में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कंगना रनौत ने जोगिंदर नगर में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह को "पप्पू" बोल फंस गई कंगना, अब चुनाव आयोग को देना होगा जवाब