मंडी: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. एक बार फिर से कंगना रनौत सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने 'शक्ति' को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. कंगना ने कहा राहुल गांधी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? जब राहुल गांधी खुद कहते है कि उस 'शक्ति' को नष्ट करना चाहता हूं. उनको इस तरह की स्पीच कौन लिख कर देता है. वो एक हिन्दू राष्ट्र में इस तरह की बाते कैसे कर सकते हैं. आगे कंगना ने कहा कि ये हर्ट करने वाली बात है. वहीं, सुप्रिया श्रीनते की उन पर की गई टिप्पणी को लेकर कंगना ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा हम लोग चाहते है कि मंडी की जो जनता है, वो उन लोगों को जवाब दे, जिसने मंडी की बेटी-बहन के खिलाफ इतनी अभद्र टिप्पणी की. जनता इसका जवाब जरूर देगी.
गौरतलब है कि 'शक्ति' टिप्पणी विवाद इस महीने की शुरुआत में मुंबई के शिवाजी मैदान में अभियान समापन भाषण के दौरान गांधी की टिप्पणियों के बाद शुरू हुआ. राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र में की गई अपनी टिप्पणियों में राज्य की ताकत के खिलाफ विपक्ष के संघर्ष पर जोर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संचालन पर चिंता जताई थी. राहुल गांधी ने कहा कि "हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति' हम शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि शक्ति क्या है? राजा की आत्मा ईवीएम में है, यह सच है. राजा की आत्मा ईवीएम में है और हर देश की संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में“
बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा, "चूंकि 'शक्ति' शब्द पारंपरिक रूप से भारत में महिला देवता और महिला लोक से जुड़ा हुआ है, इसलिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ-साथ इसमें एक अंतर्निहित स्त्री द्वेषी स्वर भी है."
हालांकि, बाद में वायनाड सांसद ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उनका उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए था'' वह जानते हैं कि मैंने गहरा सच बोला है। जिस ताकत का मैंने जिक्र किया, जिस ताकत से हम लड़ रहे हैं, उसका मुखौटा कोई और नहीं बल्कि मोदी जी हैं,'' कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया.बाद में वायनाड सांसद ने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी पार्टी "नफरत से भरी आसुरी शक्ति" से लड़ रही है, जो उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, भाजपा पर एक तंज था. गांधी ने कहा, "हमारी 'आसुरी शक्ति' से लड़ाई हो रही है, नफरत भी 'आसुरी शक्ति'
ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट करना चाहिए, युवाओं को मौका दें- कंगना रनौत - Kangana Ranaut on Pratibha Singh