ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल कंचनजंगा ट्रेन हादसा, मृतकों की संख्या 16 पहुंची, छत्तीसगढ़ के नेताओं ने जताया शोक - Train Accident - TRAIN ACCIDENT

CG LEADERS ON KANCHANJANGHA ACCIDENT पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बाद कई लोगों की मौत हुई है.इस दुर्घटना में कई लोगों की घायल होने की जानकारी भी है.छत्तीसगढ़ के नेताओं ने ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.Kanchenjunga Train Accident in West bengal

CG LEADERS ON KANCHANJANGHA ACCIDENT
पश्चिम बंगाल कंचनजंघा ट्रेन हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 12:38 PM IST

रायपुर : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में सोमवार सुबह को कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए हैं. रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया है. घटना स्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे.वहीं छत्तीसगढ़ के नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया है.

विष्णुदेव साय,सीएम छग : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. घटना स्थल पर रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.घटना में दिवंगत हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

विजय शर्मा,डिप्टी सीएम छग :पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

अरुण साव,डिप्टी सीएम छग : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी में रेल हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है,कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई है जिसमें कुछ यात्रीयों के निधन की खबर है.जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं एवं घायलों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं.

भूपेश बघेल,पूर्व सीएम छग :पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में रेल हादसे की दुखद घटना पीड़ादायक है, ईश्वर हादसे में मृत यात्रियों को शांति एवं परिजनों को इस शोक को सहन करने का सामर्थ्य दें. सिग्नल न मिलने पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी द्वारा पीछे से टक्कर मारना घोर लापरवाही को उजागर करता है. इस लापरवाही के दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

डॉ चरणदास महंत,नेता प्रतिपक्ष छग विधानसभा : पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी में हुई रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की खबर पीड़ा दायक है.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं, मैं ईश्वर से मृतात्माओं की शांति एवं घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं.

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे की ओर से पहले ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा चुका है.

  1. कटिहार आपातकालीन सहायता डेस्क नंबर - 6287801805
  2. कटिहार कमर्शियल कंट्रोल नंबर- 9002041952, 9771441956

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 6287801758

लैमडिंग स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं-

  1. 036-74263958
  2. 036-74263831
  3. 036-74263120
  4. 036-74263126
  5. 036-74263858

गुवाहाटी स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं-

  1. 036-12731621
  2. 036-12731622
  3. 036-12731623

अलीपुरद्वार डिवीजन हेल्पलाइन नंबर-

  1. 035-64270870
  2. 035-64270871
  3. सियालदा कंट्रोल रूम नंबर 033-23508794
  4. हावड़ा स्टेशन नियंत्रण कक्ष नंबर 033-26413660
  5. मालदा हेल्पलाइन नंबर 03512-284264




ये भी पढ़ें : मालगाड़ी और कंचनजंघा एक्सप्रेस के बीच आखिर कैसे हुई टक्कर? जानें इसकी वजह -

रायपुर : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में सोमवार सुबह को कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए हैं. रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया है. घटना स्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे.वहीं छत्तीसगढ़ के नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया है.

विष्णुदेव साय,सीएम छग : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. घटना स्थल पर रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.घटना में दिवंगत हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

विजय शर्मा,डिप्टी सीएम छग :पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

अरुण साव,डिप्टी सीएम छग : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी में रेल हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है,कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई है जिसमें कुछ यात्रीयों के निधन की खबर है.जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं एवं घायलों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं.

भूपेश बघेल,पूर्व सीएम छग :पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में रेल हादसे की दुखद घटना पीड़ादायक है, ईश्वर हादसे में मृत यात्रियों को शांति एवं परिजनों को इस शोक को सहन करने का सामर्थ्य दें. सिग्नल न मिलने पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी द्वारा पीछे से टक्कर मारना घोर लापरवाही को उजागर करता है. इस लापरवाही के दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

डॉ चरणदास महंत,नेता प्रतिपक्ष छग विधानसभा : पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी में हुई रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की खबर पीड़ा दायक है.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं, मैं ईश्वर से मृतात्माओं की शांति एवं घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं.

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे की ओर से पहले ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा चुका है.

  1. कटिहार आपातकालीन सहायता डेस्क नंबर - 6287801805
  2. कटिहार कमर्शियल कंट्रोल नंबर- 9002041952, 9771441956

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 6287801758

लैमडिंग स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं-

  1. 036-74263958
  2. 036-74263831
  3. 036-74263120
  4. 036-74263126
  5. 036-74263858

गुवाहाटी स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं-

  1. 036-12731621
  2. 036-12731622
  3. 036-12731623

अलीपुरद्वार डिवीजन हेल्पलाइन नंबर-

  1. 035-64270870
  2. 035-64270871
  3. सियालदा कंट्रोल रूम नंबर 033-23508794
  4. हावड़ा स्टेशन नियंत्रण कक्ष नंबर 033-26413660
  5. मालदा हेल्पलाइन नंबर 03512-284264




ये भी पढ़ें : मालगाड़ी और कंचनजंघा एक्सप्रेस के बीच आखिर कैसे हुई टक्कर? जानें इसकी वजह -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.