धौलपुर: जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को 20 हजार के इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर लाखन सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस पर राजस्थान समेत अन्य राज्यों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि आरोपी लाखन सिंह मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने दोनों बेटों के साथ लूट कर ले गया था. इस मामले में सात नवंबर को भरतपुर निवासी परिवादी राकेश पुत्र अतर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी लेकर जा रहा था.
पढ़ें: सूने घर से लाखों की चोरी का मामला, हिस्ट्रीशीटर समेत एक महिला आरोपी गिरफ्तार
रास्ते में आरोपी लाखन और उसके पुत्र देवेंद्र और रवि ने अपनी बोलेरो गाड़ी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर उसकी पिटाई की. हथियारों का डर दिखाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
आरोपी का बेटा पहले हो चुका गिरफ्तार: थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी 50 बर्षीय लाखन सिंह गुर्जर पुत्र सोबरन सिंह क्षेत्र के सूखेपूरा का रहने वाला है. उस पर बीस हजार का इनाम घोषित था. उसे मुखबिर की सूचना पर इकबालपुर रोड घेंसुआ श्मशान के पास से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले पुलिस बदमाश के एक बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में 20 अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.