ETV Bharat / state

नगर परिषद बिलासपुर पर BJP का कब्जा, ये चुने गए नए अध्यक्ष - President of MC Bilaspur - PRESIDENT OF MC BILASPUR

New president of MC Bilaspur: कमल गौतम सर्वसम्मति से बिलासपुर के नप अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में यह चुनाव आयोजित किया गया.

Kamal Gautam
कमल गौतम, नप अध्यक्ष बिलासपुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 3:31 PM IST

बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर पर एक बार फिर से बीजेपी का कब्जा हो गया है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष कमल गौतम सर्वसम्मति से नप अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. कांग्रेस की ओर से कोई भी नॉमिनेशन फाइल न होना और भाजपा की ओर से समर्थन मिलने के बाद कमल गौतम को अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

कमल गौतम, नप अध्यक्ष बिलासपुर (ETV Bharat)

सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में यह चुनाव आयोजित किया गया. आपको बता दें कि नगर परिषद बिलासपुर में इससे पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कमलेंद्र कश्यप को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में भाजपा के ही पार्षदों और अध्यक्ष के स्वर न मिलने की वजह से भीतर खाते उनके खिलाफ काफी विरोध शुरू हो गया.

अंततः कमलेंद्र कश्यप ने स्वतः ही अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए नवनियुक्त नप अध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि पूर्व में रहे अध्यक्ष नप के विकास कार्यों को करवाने में विफल रहे, जिसके चलते उनका विरोध किया गया था.

वहीं, उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा सबसे पहले वह पूरे शहर में एक अभियान शुरू करेंगे जिसमें वह शहर के कुछ स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों को साफ करने में जनता का सहयोग मांगेंगे. काफी समय से लाखों रुपये की लागत से पड़ी यहां कूड़ा संयंत्र यंत्र की मशीन को स्थापित करना मुख्य प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा शहर को साफ और सुंदर बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहेगा.

बिलासपुर नगर परिषद के पास उपयुक्त डंपिंग साइट नहीं है, जिसके चलते नप को मजबूरन नप प्रांगण में ही कूड़ा फेंकना पड़ता है, लेकिन अब कूड़ा डालने के उपयुक्त जगह को फाइनल किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में कांग्रेस सरकार आते ही उन्होंने नप बिलासपुर की ग्रांट बंद कर दी है. यहां पर काफी समय से नप को शहर के विकास कार्य करवाने के लिए पैसा नहीं है, जिसके चलते शहर के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह अपने नेतृत्व से बातचीत करने के बाद यहां पर विकास के कार्यों के लिए पैसा जारी करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन

बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर पर एक बार फिर से बीजेपी का कब्जा हो गया है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष कमल गौतम सर्वसम्मति से नप अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. कांग्रेस की ओर से कोई भी नॉमिनेशन फाइल न होना और भाजपा की ओर से समर्थन मिलने के बाद कमल गौतम को अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

कमल गौतम, नप अध्यक्ष बिलासपुर (ETV Bharat)

सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में यह चुनाव आयोजित किया गया. आपको बता दें कि नगर परिषद बिलासपुर में इससे पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कमलेंद्र कश्यप को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में भाजपा के ही पार्षदों और अध्यक्ष के स्वर न मिलने की वजह से भीतर खाते उनके खिलाफ काफी विरोध शुरू हो गया.

अंततः कमलेंद्र कश्यप ने स्वतः ही अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए नवनियुक्त नप अध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि पूर्व में रहे अध्यक्ष नप के विकास कार्यों को करवाने में विफल रहे, जिसके चलते उनका विरोध किया गया था.

वहीं, उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा सबसे पहले वह पूरे शहर में एक अभियान शुरू करेंगे जिसमें वह शहर के कुछ स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों को साफ करने में जनता का सहयोग मांगेंगे. काफी समय से लाखों रुपये की लागत से पड़ी यहां कूड़ा संयंत्र यंत्र की मशीन को स्थापित करना मुख्य प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा शहर को साफ और सुंदर बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहेगा.

बिलासपुर नगर परिषद के पास उपयुक्त डंपिंग साइट नहीं है, जिसके चलते नप को मजबूरन नप प्रांगण में ही कूड़ा फेंकना पड़ता है, लेकिन अब कूड़ा डालने के उपयुक्त जगह को फाइनल किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में कांग्रेस सरकार आते ही उन्होंने नप बिलासपुर की ग्रांट बंद कर दी है. यहां पर काफी समय से नप को शहर के विकास कार्य करवाने के लिए पैसा नहीं है, जिसके चलते शहर के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह अपने नेतृत्व से बातचीत करने के बाद यहां पर विकास के कार्यों के लिए पैसा जारी करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.