ETV Bharat / state

गांडेय सीट से कल्पना सोरेन भरेंगी पर्चा, 29 तारीख तय, 15 हजार लोगों के जुटान का दावा - Gandey by election - GANDEY BY ELECTION

Kalpana Soren in Gandey. गांडेय विधानसभा सीट पर अब अधिकृत तौर पर कल्पना सोरेन ही झामुमो की उम्मीदवार होंगी. कल्पना इस सीट पर 29 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगी. झामुमो ने इसे लेकर बयान जारी कर दिया है.

Kalpana Soren in Gandey
Kalpana Soren in Gandey
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 4:49 PM IST

गांडेय सीट से कल्पना 29 अप्रैल को भरेंगी पर्चा

गिरिडीह: सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 20 मई को कोडरमा लोकसभा के साथ गांडेय विधानसभा का मतदान होना है. ऐसे में इस सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार होंगी. कल्पना इस सीट के लिए 29 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगी. इसकी घोषणा पार्टी नेता राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की है.

तैयारी को लेकर बैठक

29 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करने के निर्णय के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में इसे लेकर बैठक भी की गई है. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में यह तय हुआ कि नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन होगा जिसमें 15 हजार से अधिक लोगों का जुटान करना है. इसे लेकर समर्पित कार्यकर्त्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रही कल्पना

यहां बता दें कि गाड़ेय सीट से सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि यहां से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेगी. पूर्व मुख्यमंत्री के जेल जाने के बाद इस आशंका को बल मिला. इस बीच चुनाव की तारीख घोषित हुई तो क्षेत्र में कल्पना का दौरा भी बढ़ने लगा. सांसद सरफराज, विधायक सुदिव्य के साथ वे लगातार गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर रही. कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ वोटरों से भी मिलती रही. वहीं गांडेय के 66 पंचायत के कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक भी की थी.

ये भी पढ़ें-

सीएम चंपाई ने झारखंड की 14 की 14 सीटें जीतने का किया दावा, कल्पना सोरेन ने लोगों से की जोबा मांझी को जिताने की अपील - Lok Sabha Election 2024

WATCH: रांची में उलगुलान न्याय महारैली, कल्पना सोरेन ने जेल से भेजे गये हेमंत सोरेन के पत्र को पढ़ा - Ulgulan Nyay Maharally

बेंगाबाद में कल्पना सोरेन का जनसंवाद कार्यक्रम, तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने की अपील - Kalpana Soren appealed to people

गांडेय सीट से कल्पना 29 अप्रैल को भरेंगी पर्चा

गिरिडीह: सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 20 मई को कोडरमा लोकसभा के साथ गांडेय विधानसभा का मतदान होना है. ऐसे में इस सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार होंगी. कल्पना इस सीट के लिए 29 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगी. इसकी घोषणा पार्टी नेता राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की है.

तैयारी को लेकर बैठक

29 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करने के निर्णय के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में इसे लेकर बैठक भी की गई है. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में यह तय हुआ कि नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन होगा जिसमें 15 हजार से अधिक लोगों का जुटान करना है. इसे लेकर समर्पित कार्यकर्त्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रही कल्पना

यहां बता दें कि गाड़ेय सीट से सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि यहां से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेगी. पूर्व मुख्यमंत्री के जेल जाने के बाद इस आशंका को बल मिला. इस बीच चुनाव की तारीख घोषित हुई तो क्षेत्र में कल्पना का दौरा भी बढ़ने लगा. सांसद सरफराज, विधायक सुदिव्य के साथ वे लगातार गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर रही. कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ वोटरों से भी मिलती रही. वहीं गांडेय के 66 पंचायत के कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक भी की थी.

ये भी पढ़ें-

सीएम चंपाई ने झारखंड की 14 की 14 सीटें जीतने का किया दावा, कल्पना सोरेन ने लोगों से की जोबा मांझी को जिताने की अपील - Lok Sabha Election 2024

WATCH: रांची में उलगुलान न्याय महारैली, कल्पना सोरेन ने जेल से भेजे गये हेमंत सोरेन के पत्र को पढ़ा - Ulgulan Nyay Maharally

बेंगाबाद में कल्पना सोरेन का जनसंवाद कार्यक्रम, तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने की अपील - Kalpana Soren appealed to people

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.