रांची: हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी ईडी दफ्तर पहुंची. कोर्ट में हेमंत सोरेन की पेशी से पहले दोनों के बीच मुलाकात हुई. गुरुवार को ही हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया जाना है, जिसके बाद संभवत: उन्हें कैंप जेल या रांची जेल भेजा जाएगा. इस बीच कल्पना सोरेन गुरुवार सुबह अपने पति से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचीं. कल्पना करीब आधे घंटे तक ईडी दफ्तर में रहीं, जहां उन्होंने अपने पति का हालचाल पूछा.
हालांकि, ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कल्पना ने किसी से बात नहीं की, वह सीधे अपनी गाड़ी से वापस लौट गईं. इससे पहले कल्पना सोरेन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर और पिछले रविवार को भी एजेंसी के दफ्तर में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. वहीं, गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच भी की गई, उसके बाद ही उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जाएगा.
31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 1 फरवरी को उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद 2 फरवरी को हेमंत सोरेन को पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था. पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 7 फरवरी को कोर्ट ने फिर से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की रिमांड ईडी को सौंप दी. इसके बाद 12 फरवरी को फिर से हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया. इस बार उन्हें तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी विनोद कुमार सिंह के मोबाइल से भी रांची जमीन घोटाले से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचीं ईडी ऑफिस, करीब आधे घंटे तक हुई दोनों की मुलाकात
यह भी पढ़ें: शादी की 18 वीं सालगिरह पर पति हेमंत से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचीं कल्पना सोरेन, 15 मिनट तक रहीं साथ
यह भी पढ़ें: शादी की 18 वीं सालगिरह पर कल्पना सोरेन का भावुक पोस्ट, कहा- साथ और संघर्ष की शक्ति बनकर दिखाउंगी