ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन से ज्यादा धनवान हैं कल्पना सोरेन, सीएम के नाम हैं 3.28 लाख स्क्वायर फीट के 22 प्लॉट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

चुनावी हलफनामे के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन से ज्यादा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन धनवान हैं.

Hemant Soren property
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 10:31 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिला के बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह जिला के गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक हेमंत सोरेन से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 22.73 लाख का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन ने 71.90 लाख का रिटर्न फाइल किया है.

हेमंत और कल्पना का इनकम रिटर्न डिटेल

2019-20 में हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने थे, उस वर्ष उन्होंने 8.08 लाख का रिटर्न फाइल किया था. 2020-21 में उनकी आय 16.84 लाख यानी दोगुनी से ज्यादा हो गई. 2021-22 में उनकी आय फिर दोगुनी के करीब यानी 28.01 लाख थी. लेकिन वित्तीय वर्ष 2022-23 में उन्होंने 28.27 लाख का रिटर्न फाइल किया जो पिछले साल की तुलना में सिर्फ 26000 रु ज्यादा थी. फिर वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय घटकर 22.73 लाख पर आ गई.

इस मामले में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ज्यादा धनवान हैं. कल्पना सोरेन ने 2019-20 में 38.77 लाख, 2020-21 में 16.52 लाख, 2021-22 में 75.61 लाख, 2022-23 में 81.48 लाख और 2023-24 में 71.90 लाख का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था. दोनों के इनकम टैक्स रिटर्न की तुलना करें तो सिर्फ साल 2020-21 में हेमंत सोरेन का इनकम कल्पना सोरेन की तुलना में महज 32000 रुपए ज्यादा था.

कैश इन हैंड, डिपॉजिट, इन्वेस्टमेंट का ब्यौरा

इस मामले में भी कल्पना सोरेन ज्यादा मजबूत हैं. सीएम हेमंत सोरेन के पास सिर्फ 45000 रुपए नकद है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 2,05,000 रु कैश इन हैंड है. हेमंत सोरेन के बैंक खातों में 74.28 लाख रुपए जमा है. जबकि कल्पना सोरेन के अलग-अलग बैंक खातों में 81.31 लाख रुपए जमा है.

बॉन्ड म्युचुअल फंड और शेयर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिर्फ 5.24 लाख इन्वेस्ट किए हैं. वहीं कल्पना सोरेन ने 61.46 लाख रुपए लगाए हैं. सीएम ने पीपीएफ में 14.17 लाख रुपए लगाए हैं. उनके एलआईसी का सरेंडर वैल्यू 29.21 लाख है. इस मामले में कल्पना सोरेन ने पीपीएफ में 12.72 लाख रुपए लगाए हैं. उनकी एलआईसी का सरेंडर वैल्यू 64.90 लाख रुपए है.

दोनों नेताओं की संपत्ति के बारे में सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को 76 लाख रुपए बतौर लोन दिया है. सोहराय लाइव स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड में हेमंत सोरेन ने 31 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हैं.

कार, ज्वेलरी और अन्य खर्च का लेखा-जोखा

इस मामले में भी कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से आगे हैं. मुख्यमंत्री के नाम 60000 की एक कार है, जो साल 2008 में खरीदी गई है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन के पास 56.20 लाख की अरबानिया, हुंडई और मारुति की तीन कारें हैं. सीएम के पास 18.91 लाख की ज्वेलरी है. इस मामले में कल्पना सोरेन बहुत आगे हैं. उनके पास करीब 92 लाख रुपए की ज्वेलरी है.

अचल संपत्ति का ब्यौरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम धनबाद में 16 और बोकारो में छह प्लॉट हैं. यह सभी प्लॉट गैर कृषि वाली कैटेगरी के हैं. सभी प्लॉट का कुल क्षेत्रफल 3,28,194 स्क्वायर फीट है. एफिडेविट के मुताबिक सभी प्लॉट 2006 से 2008 के बीच खरीदे गए हैं. उस वक्त सभी प्लॉट का कुल वैल्यू 20.64 लाख दिखाया गया है. सभी प्लॉट का वर्तमान मार्केट वैल्यू एक करोड़ 92 लाख बताया गया है. कमर्शियल प्रॉपर्टी के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के हाथ खाली हैं. जबकि कल्पना सोरेन के नाम हरमू स्थित सोहराय भवन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बैंक और वित्तीय संस्थान पर किसी तरह की देनदारी नहीं है. इस मामले में कल्पना सोरेन पर कार, ओवरड्राफ्ट, हाउसिंग और टर्म कैटेगरी में करीब 2 करोड़ की देनदारी है.

ओवरऑल तुलना करें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास 2.83 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन की चल और अचल संपत्ति 6 गुना से ज्यादा यानी 13.63 करोड़ की है. हेमंत सोरेन पर 56 लाख की देनदारी है तो कल्पना सोरेन पर 3.36 करोड़ की.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत, बसंत सोरेन और कल्पना के साथ कई दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार

कल्पना सोरेन ने गांडेय से भरा नामांकन पर्चा, कहा- चंद महीने में ही विकास की गंगा बहायी

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिला के बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह जिला के गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक हेमंत सोरेन से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 22.73 लाख का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन ने 71.90 लाख का रिटर्न फाइल किया है.

हेमंत और कल्पना का इनकम रिटर्न डिटेल

2019-20 में हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने थे, उस वर्ष उन्होंने 8.08 लाख का रिटर्न फाइल किया था. 2020-21 में उनकी आय 16.84 लाख यानी दोगुनी से ज्यादा हो गई. 2021-22 में उनकी आय फिर दोगुनी के करीब यानी 28.01 लाख थी. लेकिन वित्तीय वर्ष 2022-23 में उन्होंने 28.27 लाख का रिटर्न फाइल किया जो पिछले साल की तुलना में सिर्फ 26000 रु ज्यादा थी. फिर वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय घटकर 22.73 लाख पर आ गई.

इस मामले में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ज्यादा धनवान हैं. कल्पना सोरेन ने 2019-20 में 38.77 लाख, 2020-21 में 16.52 लाख, 2021-22 में 75.61 लाख, 2022-23 में 81.48 लाख और 2023-24 में 71.90 लाख का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था. दोनों के इनकम टैक्स रिटर्न की तुलना करें तो सिर्फ साल 2020-21 में हेमंत सोरेन का इनकम कल्पना सोरेन की तुलना में महज 32000 रुपए ज्यादा था.

कैश इन हैंड, डिपॉजिट, इन्वेस्टमेंट का ब्यौरा

इस मामले में भी कल्पना सोरेन ज्यादा मजबूत हैं. सीएम हेमंत सोरेन के पास सिर्फ 45000 रुपए नकद है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 2,05,000 रु कैश इन हैंड है. हेमंत सोरेन के बैंक खातों में 74.28 लाख रुपए जमा है. जबकि कल्पना सोरेन के अलग-अलग बैंक खातों में 81.31 लाख रुपए जमा है.

बॉन्ड म्युचुअल फंड और शेयर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिर्फ 5.24 लाख इन्वेस्ट किए हैं. वहीं कल्पना सोरेन ने 61.46 लाख रुपए लगाए हैं. सीएम ने पीपीएफ में 14.17 लाख रुपए लगाए हैं. उनके एलआईसी का सरेंडर वैल्यू 29.21 लाख है. इस मामले में कल्पना सोरेन ने पीपीएफ में 12.72 लाख रुपए लगाए हैं. उनकी एलआईसी का सरेंडर वैल्यू 64.90 लाख रुपए है.

दोनों नेताओं की संपत्ति के बारे में सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को 76 लाख रुपए बतौर लोन दिया है. सोहराय लाइव स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड में हेमंत सोरेन ने 31 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हैं.

कार, ज्वेलरी और अन्य खर्च का लेखा-जोखा

इस मामले में भी कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से आगे हैं. मुख्यमंत्री के नाम 60000 की एक कार है, जो साल 2008 में खरीदी गई है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन के पास 56.20 लाख की अरबानिया, हुंडई और मारुति की तीन कारें हैं. सीएम के पास 18.91 लाख की ज्वेलरी है. इस मामले में कल्पना सोरेन बहुत आगे हैं. उनके पास करीब 92 लाख रुपए की ज्वेलरी है.

अचल संपत्ति का ब्यौरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम धनबाद में 16 और बोकारो में छह प्लॉट हैं. यह सभी प्लॉट गैर कृषि वाली कैटेगरी के हैं. सभी प्लॉट का कुल क्षेत्रफल 3,28,194 स्क्वायर फीट है. एफिडेविट के मुताबिक सभी प्लॉट 2006 से 2008 के बीच खरीदे गए हैं. उस वक्त सभी प्लॉट का कुल वैल्यू 20.64 लाख दिखाया गया है. सभी प्लॉट का वर्तमान मार्केट वैल्यू एक करोड़ 92 लाख बताया गया है. कमर्शियल प्रॉपर्टी के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के हाथ खाली हैं. जबकि कल्पना सोरेन के नाम हरमू स्थित सोहराय भवन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बैंक और वित्तीय संस्थान पर किसी तरह की देनदारी नहीं है. इस मामले में कल्पना सोरेन पर कार, ओवरड्राफ्ट, हाउसिंग और टर्म कैटेगरी में करीब 2 करोड़ की देनदारी है.

ओवरऑल तुलना करें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास 2.83 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. इसकी तुलना में कल्पना सोरेन की चल और अचल संपत्ति 6 गुना से ज्यादा यानी 13.63 करोड़ की है. हेमंत सोरेन पर 56 लाख की देनदारी है तो कल्पना सोरेन पर 3.36 करोड़ की.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत, बसंत सोरेन और कल्पना के साथ कई दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार

कल्पना सोरेन ने गांडेय से भरा नामांकन पर्चा, कहा- चंद महीने में ही विकास की गंगा बहायी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.