गिरिडीहः गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन इन दिनों गिरिडीह में हैं. गिरिडीह में उनका व्यस्तम कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने झामुमो जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. यहां कल्पना सोरेन ने सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने नम आंखों से कहा जेल में बंद आपके नेता हेमंत सोरेन आपके प्रति आभारी हैं. भले ही वो आज आपके बीच आकर आपको धन्यवाद नहीं कह पा रहे हैं, मगर उन्होंने मेरे माध्यम से आपको साधुवाद कहने और आभार प्रकट करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जो मेहनत आपलोगों ने इतनी कड़ी धूप में की, आज उसका नतीजा है कि हेमंत सोरेन जेल के अंदर खुश हैं और आपके प्रति आभारी हैं.
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. असल लड़ाई लड़ना अभी बाकी है. झारखंड राज्य की तरक्की के लिए हमें आपको सभी को उसी जज्बे के साथ लड़ना है. कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारा संकल्प अभी पूरा नहीं हुआ है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने इरादे को और भी मजबूत कर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक करने के बाद कल्पना सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़ीं. देर शाम तक वह क्षेत्र भ्रमण कर जनता से रूबरू हुई और उनकी बातों को सुना.
ये भी पढ़ेंः