जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के समर्थन में बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने बिरसानगर में रोड शो किया. इस दौरान कल्पना सोरेन और सांसद पप्पू यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
बिरसानगर संडे मार्केट से रोड शो की शुरुआत
इस रोड शो की शुरुआत बिरसानगर के संडे मार्केट से की गई. रोड शो से पहले पप्पू यादव और विधायक कल्पना सोरेन ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद खुली जीप में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार, पप्पू यादव और कल्पना सोरेन ने जनता का अभिवादन किया. रोड शो बारीडीह चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. जहां कल्पना सोरेन और पप्पू यादव ने सभा को संबोधित किया.
सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि झारखंड गठन के बाद सबसे ज्यादा किसकी सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जल-जंगल-जमीन और आदिवासी को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई झूठ और सच के साथ झारखंड को बचाने की लड़ाई है. भाजपा ने झारखंड के साथ जमशेदपुर को भी लूटने का काम किया है. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने हेमंत सरकार के कार्यों की सराहना की.
..तो बिरसानगर को जुबली पार्क जैसा बनाएंगेः कल्पना
वहीं जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को जीत दिलाने की अपील जनता से की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने आधी आबादी को सम्मान देने के काम किया है. बीजेपी ने 20 साल शासन किया लेकिन महिलाओं की अनदेखी की. हेमंत सरकार ने मंईयां योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. साथ ही झारखंड सरकार ने लाखों परिवारों का बिजली बिल माफ कर राहत देने का काम किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जनता हेमंत सोरेन की सरकार बनाने वाली है और सरकार बनेगी तो बिरसानगर को जुबली पार्क जैसा बनाएंगे.
जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कांटे की टक्कर होने की संभावना
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस एक बार फिर अपनी ताकत को आजमा रही है और जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में डॉ. अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में किसे कहा बाहरी! पढ़ें पूरी खबर