गोड्डा: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में उतर गयी हैं. राजनीति में पदार्पण के बाद वह पहली बार अपने पति हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचीं. उन्होंने बरहेट के सुदूर पहाड़ी इलाके सुदरपहाड़ी डमरू में जनता को संबोधित किया. उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे, झारखंड कभी नहीं झुकेगा.
'साजिश के तहत हेमंत सोरेन को भेजा गया है जेल'
बरहेट के इस आदिवासी बहुल इलाके में कल्पना सोरेन ने लोगों से संथाली भाषा में संवाद किया. उन्होंने लोगों से कहा कि वे किसी भी बात की चिंता न करें. आपका वीर पुत्र हेमंत सोरेन सदैव आपके साथ है. वे हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे. कल्पना सोरेन ने सख्त लहजे में कहा कि आपके बेटे को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले हमें शिक्षित होना होगा. भीड़ ने भी कल्पना के जोशीले अंदाज का स्वागत किया.
लोगों से एकजुट होने की अपील
मौके पर मौजूद झारखंड के खेल एवं संस्कृति मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि विपक्ष यानी बीजेपी को सजा देने का समय आ गया है. उन लोगों को जवाब देना होगा जिन्होंने साजिश के तहत हमारे नेता हेमंत सोरेन को फंसाया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि चाहे आगामी लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हम सभी एकजुट होकर हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत करें और उन्हें जीत दिलाएं.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में कल्पना सोरेन केंद्र पर जमकर बरसीं, कहा- घर की दहलीज लांघने के लिए विवश करने वालों को देना होगा हिसाब
यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी