ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा, हजारों महिलाएं हुई शामिल - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. इसी कड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ खानपुर वार्ड में कलश यात्रा निकाली गई.

खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा
खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 4:23 PM IST

खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसे लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. पूरा हिंदुस्तान राममय हो चुका है. दिल्ली के मंदिर सज गए हैं. कई मंदिरों में रामायण का पाठ हो रहा है. वहीं कई जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं. हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के खानपुर गांव में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलश यात्रा निकाली गई.

कलश यात्रा का आयोजन खानपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद ममता यादव के द्वारा किया गया. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान लोगों ने जमकर फूल बरसाए. कलश यात्रा की शुरुआत जवाहर पार्क स्थित हनुमान मंदिर से की गई. इसका समापन लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान राम के मंदिर पर हुआ. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने भगवान के गानों पर जमकर डांस किया.

खानपुर वार्ड की निगम पार्षद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है जिसको लेकर पूरे देश भर में उत्साह है. आज हम भी इस दिन को खास बनाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले कलश यात्रा निकाल रहे हैं. 500 से अधिक सालों की लड़ाई के बाद आज यह दिन आया है जब राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. आज लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है. आज हमने पूरे खानपुर वार्ड में कई किलोमीटर पैदल चलकर यह कलश यात्रा निकाली है.

खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसे लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. पूरा हिंदुस्तान राममय हो चुका है. दिल्ली के मंदिर सज गए हैं. कई मंदिरों में रामायण का पाठ हो रहा है. वहीं कई जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं. हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के खानपुर गांव में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलश यात्रा निकाली गई.

कलश यात्रा का आयोजन खानपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद ममता यादव के द्वारा किया गया. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान लोगों ने जमकर फूल बरसाए. कलश यात्रा की शुरुआत जवाहर पार्क स्थित हनुमान मंदिर से की गई. इसका समापन लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान राम के मंदिर पर हुआ. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने भगवान के गानों पर जमकर डांस किया.

खानपुर वार्ड की निगम पार्षद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है जिसको लेकर पूरे देश भर में उत्साह है. आज हम भी इस दिन को खास बनाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले कलश यात्रा निकाल रहे हैं. 500 से अधिक सालों की लड़ाई के बाद आज यह दिन आया है जब राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. आज लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है. आज हमने पूरे खानपुर वार्ड में कई किलोमीटर पैदल चलकर यह कलश यात्रा निकाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.