रामनगर: पूरे देशभर में इस वक्त चुनावी माहौल है. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का सामने आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बंशीधर भगत का कहना है कि अब कांग्रेस की संख्या ऐसी हो जाएगी कि चिमटी से पकड़ने पड़ेंगे. कोई कार्यकर्ता कांग्रेस में नहीं रहेंगे. इस बार उनके बस्ते तक नहीं लगेंगे.
दरअसल, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. कई दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कांग्रेस लगातार छोड़ बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों लोग कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. जिस पर कालाढूंगी बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
-
लोकप्रिय मुख्यमंत्री मा श्री @pushkardhami जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर काशीपुर में आयोजित गोष्ठी मे प्रतिभाग कर सरकार के दो वर्षो के कार्यों और उपलब्धियां पर चर्चा की।इस अवसर पर स्थानीय प्रेस से वार्ता भी की@ukcmo@BJP4India @JPNadda @ajaeybjp pic.twitter.com/SJT4Kd7mRr
— Bansidhar Bhagat (Modi ka pariwar) (@bansidharbhagat) March 23, 2024
कालाढूंगी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत कहते नजर आ रहे हैं कि अब कांग्रेस का ऐसा हाल होगा कि चिमटी से ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, मीडिया से मुखातिब होकर बंशीधर भगत ने कहा, 'मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि ऐसा समय आएगा. लोग कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे और आज कांग्रेस से बीजेपी में ज्वाइन करने वालों की कतार सी लग गई है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'धीरे-धीरे क्षेत्र में कांग्रेसियों की संख्या ऐसी हो जाएगी कि चिमटी से ढूंढने पड़ेंगे. चिमटी से पकड़-पकड़ कर लाने पड़ेंगे. चिमटी से पकड़ने के अलावा कोई कार्यकर्ता कांग्रेस में नहीं रहेगा. इस बार बस्ते नहीं लगेंगे.' इसके अलावा बंशीधर भगत ने कहा कि अब एक ही रास्ता है नरेंद्र मोदी, जिसके नेतृत्व में भारत विकास करेगा.
ये भी पढ़ें-
- देवी देवताओं पर टिप्पणी कर क्या अपना नुकसान करवा बैठे बंशीधर? जानिए कब-कब बिगड़े भगत के बोल
- 'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल
- 'राहुल की जगह मैं दौरा करूं तो हिला दूंगा उत्तराखंड', कांग्रेस की पदयात्रा पर बंशीधर भगत का तंज
- पीएम मोदी के मंच से बंशीधर भगत ने सुनाई 'बिल्ली के बच्चों की कहानी', जमकर लगे ठहाके