ETV Bharat / state

कैमूर में गृह रक्षकों का प्रदर्शन, बोले- 21 सूत्री मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन - Kaimur Protest by home guards

Home Guards: कैमूर जिले के भभुआ में बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अपने संघ के आह्वान पर आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

कैमूर में गृह रक्षकों का प्रदर्शन
कैमूर में गृह रक्षकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 10:05 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन के पास बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. वहीं संघ के सचिव रामानंद राम ने बताया कि केंद्रीय समिति पटना के निर्देश पर 21 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है. सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अपने संघ के आह्वान पर आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

कैमूर में गृह रक्षकों का प्रदर्शन: संघ के सचिव रामानंद राम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हमलोगों को समान काम का समान वेतन सहित सभी सुविधाएं नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गिरी रक्षों का कर्तव्य भत्ता महंगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अभिलंब दिया जाए, क्योंकि वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है.

"21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है हैं जो जो पूरा नहीं हो रहा है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे हम लोग केंद्रीय समिति द्वारा फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. उसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा." -रामानंद राम, सचिव गृह रक्षक संघ

समान काम का समान वेतन मिले: उन्होंने बताया कि राज्य के गृह रक्षों के वर्षों के कर्तव्य पर लगातार रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में 5 दिन मात्र भट्ट सहित छुट्टी प्रदान किया जाए. बढ़ती महंगाई को देखते हुए डेढ़ लाख रुपए मिलने वाली राशि को 5 लाख तक की बढ़ोतरी किया जाए. समान काम का समान वेतन सही समय पर कर दिया जाय. वहीं बैठक में केंद्रीय दिल्ली गेट सत्य प्रकाश पासवान, पूर्व अध्यक्ष राम इकबाल सहित कई गृह रक्षक मौजूद रहे.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन के पास बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. वहीं संघ के सचिव रामानंद राम ने बताया कि केंद्रीय समिति पटना के निर्देश पर 21 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है. सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अपने संघ के आह्वान पर आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

कैमूर में गृह रक्षकों का प्रदर्शन: संघ के सचिव रामानंद राम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हमलोगों को समान काम का समान वेतन सहित सभी सुविधाएं नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गिरी रक्षों का कर्तव्य भत्ता महंगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अभिलंब दिया जाए, क्योंकि वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है.

"21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है हैं जो जो पूरा नहीं हो रहा है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे हम लोग केंद्रीय समिति द्वारा फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. उसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा." -रामानंद राम, सचिव गृह रक्षक संघ

समान काम का समान वेतन मिले: उन्होंने बताया कि राज्य के गृह रक्षों के वर्षों के कर्तव्य पर लगातार रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में 5 दिन मात्र भट्ट सहित छुट्टी प्रदान किया जाए. बढ़ती महंगाई को देखते हुए डेढ़ लाख रुपए मिलने वाली राशि को 5 लाख तक की बढ़ोतरी किया जाए. समान काम का समान वेतन सही समय पर कर दिया जाय. वहीं बैठक में केंद्रीय दिल्ली गेट सत्य प्रकाश पासवान, पूर्व अध्यक्ष राम इकबाल सहित कई गृह रक्षक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

पटना में चौकीदार-दफादार संघ का विधानसभा मार्च, उग्र हुए आंदोलनकारी तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज - VIDHAN SABHA MARCH

बक्सर में रक्षक बने भक्षक, शराब तस्करी के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत 6 गिरफ्तार - Buxar Liquor Smuggler Arrested

मसौढी में होमगार्ड अभ्यर्थियों का बहाली में धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कहा- 'मांग पूरी नहीं हुई तो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.