कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी को बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही थी. ट्रक के साथ लकड़ी को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई कर इस मामले को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई: इधर, मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर कैमूर एसपी साहब के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मोहनिया और दुर्गावती थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. हमने एनएच 2 पर ट्रक नंबर HR45B0220 को रोककर जांच किया तो तस्करों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
खैर की लकड़ी बरामद: जांच करने पर ट्रक से भारी संख्या में अवैध रूप से तस्करी की जा रही खैर की लकड़ी मिली, जिसकी कीमत मार्केट में लाखों में है. इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें झारखंड के गढ़वा जिले का चालक उस्ताद अंसारी और यमुनानगर का रहने वाला सह चालक सलमान है. वहीं, इस मामले को वन विभाग को सौंप दिया गया है, जिसमें वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"झारखंड से खैर की लकड़ी को काटकर यूपी ले जाया जा रहा था, जिसे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर मोहनिया डीएसपी के नेतृत्व में जब्त कर लिया गया. दो थाने की पुलिस ने टीम का गठन कर संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें वन विभाग को सौंप दिया गया." - दिलीप कुमार, डीएसपी, मोहनिया
इसे भी पढ़े- Gaya News: कत्था के लिए खैर के पेड़ों की कटाई, ट्रक पर लदी लकड़ी के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार