ETV Bharat / state

'आश्वासन देकर चले जाते हैं सभी', कैमूर के इस गांव में दो साल से एक ही समस्या से जूझ रहे लोग - Waterlogging In Kaimur - WATERLOGGING IN KAIMUR

Kaimur Waterlogging: बारिश के बाद जलजमाव की समस्या आम बात है कि लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जाए तो यह आम बात नहीं है. बिहार के कैमूर के एक गांव में पिछले दो साल से एक ही जगह जलजमाव है लेकिन अब तक लोगों को इससे छुटकारा नहीं मिला. लोगों का कहना है जो भी आता है सिर्फ आश्वासन देकर चला जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में जलजमाव
कैमूर में जलजमाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 1:54 PM IST

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव से लोग परेशान (ETV Bharat)

पटनाः कैमूर जिले के कर्मा गांव के लोग पिछले 2 साल से परेशान हैं लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस परेशानी से छुटकारा नहीं दिलाया. गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं. नाली के गंदा पानी से होकर बच्चें स्कूल पढ़ने जाते हैं और महिलाओ को भी मंदिर में पूजा करने इसी गंदे पानी में हेलकर जाना पड़ता है.

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग (ETV Bharat)

दो साल से जलजमावः ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जल्द ही नाला बनवाने का आश्वासन दिया है. कर्मा गांव निवासी पूर्व बिडिसी बब्बन राम व राधे श्याम चौरसिया ने बताया कि गांव में नाला नहीं होने के कारण सड़क पर दो साल से जलजमाव की स्थिती बनी हुई है. गांव के बच्चें इसी नाली के गंदे पानी पारकर विधालय पढ़ने जाते हैं. कई बार तो गिर भी गए हैं.

"काफी दिनों से जलजमाव है. आने जाने में काफी समस्या होती है. बच्चे स्कूल जाते हैं तो बैग लेकर इसी गंदा पानी में गिर जाते हैं. पूजा करने मंदिर जाने के लिए भी पानी को पार करना होता है. इसलिए यह बड़ी समस्या है. नाली बन जाए तो काफी अच्छा होगा." -बब्बन राम, पुर्व बिडिसी कर्मा गांव

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव (ETV Bharat)

पानी में हो जाता दुर्घटनाः मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को एक दूसरे से जोड़ने वाली मात्र एक सड़क है. जो भभुआ कुदरा पथ से सखवा कर्मा सपनौतीया होते हुए शिवपुर मे भभुआ बेलाव पथ में जा मिलती है. कर्मा गांव के दक्षिण सड़क पर गंदे पानी का जल जमाव हो गया है. इस स्थिति में दुर्घटना भी हो सकता है.

"गांव के दक्षिण छोड़ पर काफी आबादी है. यहां जलजमाव की समस्या है. इससे 50 घर के लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क पर पूरे साल गर्मी, ठंडी और बारिश के समय पानी जमा रहता है. जल्द से जल्द यहां नाली बनाकर जलजमाव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा." -विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य, भभुआ

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग (ETV Bharat)

स्थानीय राधे श्याम चौरसिया ने बताया कि यहां घनी आबादी है इसके बावजूद जलजमाव की समस्या है. पहले बगल में पोखर था जिसका खुदाई हो चुका है. इस कारण टोला का पानी रोड पर ही जम रहा है. इस कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्या होती है. हमलोग जनप्रतिनिधि से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या से निजात दिलायी जाए."

यह भी पढ़ेंः

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव से लोग परेशान (ETV Bharat)

पटनाः कैमूर जिले के कर्मा गांव के लोग पिछले 2 साल से परेशान हैं लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस परेशानी से छुटकारा नहीं दिलाया. गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं. नाली के गंदा पानी से होकर बच्चें स्कूल पढ़ने जाते हैं और महिलाओ को भी मंदिर में पूजा करने इसी गंदे पानी में हेलकर जाना पड़ता है.

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग (ETV Bharat)

दो साल से जलजमावः ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जल्द ही नाला बनवाने का आश्वासन दिया है. कर्मा गांव निवासी पूर्व बिडिसी बब्बन राम व राधे श्याम चौरसिया ने बताया कि गांव में नाला नहीं होने के कारण सड़क पर दो साल से जलजमाव की स्थिती बनी हुई है. गांव के बच्चें इसी नाली के गंदे पानी पारकर विधालय पढ़ने जाते हैं. कई बार तो गिर भी गए हैं.

"काफी दिनों से जलजमाव है. आने जाने में काफी समस्या होती है. बच्चे स्कूल जाते हैं तो बैग लेकर इसी गंदा पानी में गिर जाते हैं. पूजा करने मंदिर जाने के लिए भी पानी को पार करना होता है. इसलिए यह बड़ी समस्या है. नाली बन जाए तो काफी अच्छा होगा." -बब्बन राम, पुर्व बिडिसी कर्मा गांव

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव (ETV Bharat)

पानी में हो जाता दुर्घटनाः मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को एक दूसरे से जोड़ने वाली मात्र एक सड़क है. जो भभुआ कुदरा पथ से सखवा कर्मा सपनौतीया होते हुए शिवपुर मे भभुआ बेलाव पथ में जा मिलती है. कर्मा गांव के दक्षिण सड़क पर गंदे पानी का जल जमाव हो गया है. इस स्थिति में दुर्घटना भी हो सकता है.

"गांव के दक्षिण छोड़ पर काफी आबादी है. यहां जलजमाव की समस्या है. इससे 50 घर के लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क पर पूरे साल गर्मी, ठंडी और बारिश के समय पानी जमा रहता है. जल्द से जल्द यहां नाली बनाकर जलजमाव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा." -विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य, भभुआ

कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग
कैमूर के कर्मा गांव में जलजमाव की समस्या पर चर्चा करते लोग (ETV Bharat)

स्थानीय राधे श्याम चौरसिया ने बताया कि यहां घनी आबादी है इसके बावजूद जलजमाव की समस्या है. पहले बगल में पोखर था जिसका खुदाई हो चुका है. इस कारण टोला का पानी रोड पर ही जम रहा है. इस कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्या होती है. हमलोग जनप्रतिनिधि से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या से निजात दिलायी जाए."

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 7, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.