दौसा : राज्य के हर जिले में सरकारी विद्यालयों की स्थिति यूं तो बेहद दयनीय है, लेकिन दौसा के एक सरकारी स्कूल में छात्र क्लास मिस नहीं करते हैं और नियमित रूप से स्कूल आते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के एक शिक्षक छात्रों को खास अंदाज में पढ़ाते हैं और उनका तरीका बच्चों को खूब पसंद आता है. ऐसे में कोई भी बच्चा अपने इस शिक्षक के क्लास को मिस नहीं करता है. वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर डांसिंग स्टाइल में बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में टीचर विद्यार्थियों को एकवचन और बहुवचन सीखा रहे हैं और बच्चे भी बड़े मजे से सीख रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो जिले के कालाखो में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का है और शिक्षक का नाम कैलाशचंद प्रजापत है.
इसे भी पढ़ें - एक ऐसे शिक्षक जो 35 साल से बच्चों के बीच जला रहे ज्ञान की 'रोशनी', हजारों स्टूडेंट्स का संवारा जीवन
सबको भाया टीचर के पढ़ाने का अंदाज : वीडियो में टीचर कैलाशचंद प्रजापत बच्चों को एकवचन और बहुवचन सिखा रहे हैं. साथ ही पोएम सुना रहे हैं, जिसे विद्यालय में अध्यनरत छात्र बड़े गौर से सुनकर टीचर के साथ दोहराते नजर आए. वहीं, टीचर के इस बर्ताव से छात्र काफी खुश दिखे. इधर, टीचर कैलाशचंद प्रजापति का कहना है कि वो इस तरह के वीडियो बच्चों को खुश करने और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाते हैं.
छात्रों को सिलेबस याद करने में नहीं होती परेशानी : टीचर कैलाशचंद प्रजापत ने कहा कि जिस तरह से वो विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं, उस तरह से पढ़ाने से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि वो सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्मों पर इस तरह के वीडियो को देखकर खुद प्रभावित हुए थे. ऐसे में उन्होंने इस तरीके को अपनाया, ताकि छात्र अच्छे से पढ़ाई कर सके. उन्होंने कहा कि दूसरे स्कूलों के टीचर्स को भी इस तरह के वीडियो बनाने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को पढ़ाई बोरिंग नहीं लगती है और वो हंसी खुशी पढ़ाई करते हैं.