इंदौर। मध्य प्रदेश में 29 सीटों में चार चरणों में मतदान हुए. वहीं सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. आखिरी चरण में एमपी की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. जिसमें इंदौर लोकसभा सीट वोटिंग में अभी तक सबसे पीछे है. वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान के दौरान कांग्रेस और नोटा पर बयान दिया. विजयवर्गीय ने कहा नोटा वाले लौटा लेकर पर्वत चले जाएंगे.
विजयवर्गीय बोले- नोटा वाले लौटा लेकर जाएंगे पर्वत
आखिरी चरण के मतदान के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत का दावा किया है. वहीं इंदौर में मतदान करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कहा 'जो लोग इंदौर में नोटा का प्रचार कर रहे थे, वह 4 तारीख को मतगणना के बाद लौटा लेकर पर्वत पर कहीं चले जाएंगे.' इसके अलावा विजयवर्गीय ने दावा करते हुए कहा 'इस बार मध्य प्रदेश में सभी 29 से 29 सीट बीजेपी जीतेगी. इसके अलावा देश भर में भाजपा को 400 के करीब सीट मिलने जा रही हैं.
यहां पढ़ें... एमपी के धुरंधरों ने डाला वोट, मोहन यादव ने परिवार तो डिप्टी सीएम ने पत्नी संग किया मतदान चूरन से प्रधानमंत्री को धूल चटाएंगे दतिया के वैद्य महाराज! वाराणसी से PM मोदी को देंगे चुनौती |
इंदौर में मतदान स्लो, MP की 29 सीट जीतने का दावा
इंदौर में चल रहे मतदान को लेकर कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ' पूरी आठ सीटों में अच्छा मतदान चल रहा है. वहीं इंदौर में कुछ लोगों ने नकारात्मकता का प्रचार किया था, उसके खिलाफ मतदाताओं ने सारे शहर में लाइन लगाकर मतदान कर रहे हैं. वहीं उन्होंने माना कि मतदान की प्रोसेस थोड़ी स्लो है, जिसके चलते लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. विजयवर्गीय ने कहा इसके लिए वे अधिकारियों से बात करेंगे, जिससे गर्मी में लोग परेशान न हों. इसके साथ ही कैबिनेट ने चौथे चरण में हो रही वोटिंग की आठों सीट जीतने का दावा किया है. साथ ही कहा कि छिंदवाड़ा सीट इस बार बीजेपी जरूर जीत रही है. दरअसल, विजयवर्गीय अपने मतदान केंद्र नंदा नगर में सपरिवार मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र के पास स्थित शिव मंदिर में पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद सपरिवार मतदान किया.