इंदौर : पिछले दिनों इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में हुए विवाद पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तीखी टिप्पणी सामने आई हैं. उन्होंने दंगाईयों और अशांति फैलाने वालों को अपने तरीके से चुनौती दे डाली है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में दंगा करने वाले रह नहीं पाएंगे और जो आरोपी पकड़ा गया उसे शहर में उल्टा लटका कर घुमाएंगे.
दीपावली पर माहौल खराब करने की साजिश
गौरतलब है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर क्षेत्र की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ितों से मिलने के बाद दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा, '' इस घटना में वास्तविक चेहरे चिन्हित नहीं हुए तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलाता है. मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.''
प्रशासन अपना काम कर रहा है : विजयवर्गीय
इस घटना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है लेकिन अगर उन्हें लगा कि उन्हें इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वे पीछे नहीं हटेंगे. इस शहर के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में कहा कि अगर उन्होंने दंगा किया तो वे शहर में रह नहीं पाएंगे.