ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया - महाराष्ट्र में कैसे जीत का रिकॉर्ड बनाएगी BJP

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बीजेपी ही जीतेगी.

Kailash Vijayvargiya Statement
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 5:00 PM IST

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में नवदुर्गा मित्रमंडल हरिहर आश्रम में कई प्रकार के आयोजन माता की आराधना के लिए चल रहे हैं. शुक्रवार कोयहां कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ. इसमें शिरकत करने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे. इस दौरान मंच से ही उन्होंने भक्ति गीत भी गाया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "हरियाणा में बीजेपी की जीत हुई है. ये विकास की जीत है. कांग्रेस के झूठे वायदों की ये हार है."

नकली सिक्का हर बार नहीं चलता, अब नहीं चलेगा

विजयवर्गीय ने कहा "नकली सिक्का कुछ जगह पर चल जाता है. रोजाना नहीं चलता. लोकसभा चुनाव में नकली सिक्का कुछ दिनों तक चल गया था तो कुछ लोग सोच रहे थे कि अब नकली सिक्का ही चलेगा. लेकिन हरियाणा की जनता ने उनकी हैसियत बता दी है. हरियाणा के चुनाव ने बता दिया है कि मोदी जी ही देश का विकास कर सकते हैं. बाकी लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं. कर्नाटक में घोषणाएं की और वहां की जनता तरस रही है. हिमाचल प्रदेश में घोषणा की लेकिन वहां की जनता तरस रही है कि उनकी घोषणा कब पूरी करेगी.

महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बीजेपी ही जीतेगी (ETV BHARAT)

ALSO READ :

कैलाश विजयवर्गीय का 25 साल का अलर्ट, कैबिनेट मंत्री ने यंग जेनेरेशन को चेताया

कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी का कितना असर, प्रशासन व्यस्त नशाखोर मस्त

मध्यप्रदेश का कोई बीजेपी विधायक नाराज नहीं

विजयवर्गीय ने कहा "महाराष्ट्र में आने वाले चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी." वहीं, मध्य प्रदेश में जिस तरह से विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, इस पर विजयवर्गीय ने चुप्पी साध ली. उनका कहना है "मुझे कहीं पर भी इस तरह के घटनाक्रम नहीं दिखे. बीजेपी में कोई नाराज नहीं है लेकिन अपनी बात रखने का हक हर किसी को है."

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में नवदुर्गा मित्रमंडल हरिहर आश्रम में कई प्रकार के आयोजन माता की आराधना के लिए चल रहे हैं. शुक्रवार कोयहां कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ. इसमें शिरकत करने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे. इस दौरान मंच से ही उन्होंने भक्ति गीत भी गाया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "हरियाणा में बीजेपी की जीत हुई है. ये विकास की जीत है. कांग्रेस के झूठे वायदों की ये हार है."

नकली सिक्का हर बार नहीं चलता, अब नहीं चलेगा

विजयवर्गीय ने कहा "नकली सिक्का कुछ जगह पर चल जाता है. रोजाना नहीं चलता. लोकसभा चुनाव में नकली सिक्का कुछ दिनों तक चल गया था तो कुछ लोग सोच रहे थे कि अब नकली सिक्का ही चलेगा. लेकिन हरियाणा की जनता ने उनकी हैसियत बता दी है. हरियाणा के चुनाव ने बता दिया है कि मोदी जी ही देश का विकास कर सकते हैं. बाकी लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं. कर्नाटक में घोषणाएं की और वहां की जनता तरस रही है. हिमाचल प्रदेश में घोषणा की लेकिन वहां की जनता तरस रही है कि उनकी घोषणा कब पूरी करेगी.

महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बीजेपी ही जीतेगी (ETV BHARAT)

ALSO READ :

कैलाश विजयवर्गीय का 25 साल का अलर्ट, कैबिनेट मंत्री ने यंग जेनेरेशन को चेताया

कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी का कितना असर, प्रशासन व्यस्त नशाखोर मस्त

मध्यप्रदेश का कोई बीजेपी विधायक नाराज नहीं

विजयवर्गीय ने कहा "महाराष्ट्र में आने वाले चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी." वहीं, मध्य प्रदेश में जिस तरह से विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, इस पर विजयवर्गीय ने चुप्पी साध ली. उनका कहना है "मुझे कहीं पर भी इस तरह के घटनाक्रम नहीं दिखे. बीजेपी में कोई नाराज नहीं है लेकिन अपनी बात रखने का हक हर किसी को है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.