बीकानेर : अगर आप घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां कर रहे हैं तो इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है. आप कर्ज में डूब सकते हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि वास्तु के कुछ उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती हैं. परेशानियों से छुटकारा हो सकता है. अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहता है तो यह बहुत ही अशुभ होता है. अगर घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा हो तो बनते काम बिगड़ जाते हैं और इस वजह से बहुत मेहनत करने के बाद भी कई कामों में सफल नहीं हो पाते हैं.
टूटी हुई तस्वीरें : वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि घर में किसी भी तरह की टूटी हुई तस्वीर फोटो फ्रेम नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे पारिवारिक रिश्तों में खटास आती है. जिससे विवाद होने की संभावना बनती है. इसलिए अगर आपके घर में टूटी हुई तस्वीरें हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें.
इसे भी पढ़ें - नकारात्मक माहौल और बुरी नजर से बचाएंगे ये वास्तु टिप्स, जानने के लिए पढ़िए ये खबर - VASTU TIPS
व्यवस्थित रखें जूते-चप्पल : अगर आप अपने कपड़े, चप्पल-जूते आदि चीजें घर में बिना व्यवस्थित रखे इधर-उधर फेंक देते हैं तो यह बहुत गलत है क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं. जिससे आपके घर में पैसों की कमी हो सकती है.
दरवाजों और खिड़कियों का भी रखें ध्यान : घर में कभी भी दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह खुली न रखें. ऐसा करने से घर में मनमुटाव और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.
खराब नल को कराएं ठीक : घर में पानी की सप्लाई का नल यदि लीकेज हो रहा हो तो उसे तुरंत सही कराएं या नल खुला छोड़ देते हैं और पानी बहता रहता हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ होता है. इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आप मानसिक रूप से भी कमजोर हो सकते हैं.