ETV Bharat / state

अशोकनगर में 24 स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त, ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्शन कार्रवाई - Jyotiraditya Scindia In Action Mode

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भूमाफिया के कब्जे से 24 स्कूलों की जमीन को मुक्त कराया है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया एक्शन मोड में हैं.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 11:01 PM IST

JYOTIRADITYA SCINDIA IN ACTION MODE
अशोकनगर में 24 स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त (ETV Bharat)

अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक्शन मोड में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले भी भू-माफियाओं को लेकर दो टूक बयान दे चुके हैं. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में क्लीन भू-माफिया ड्राइव शुरू किया. जहां एक दिन में 24 सरकारी स्कूलों से अतिक्रमण हटवाया. बता दें सिंधिया इन दिनों एमपी दौरे पर आए हैं.

एक्शन मोड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया

चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया अशोकनगर से भू माफिया को भगाने की ड्राइव शुरू कर चुके हैं. एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को अतिक्रमण को लेकर आवेदन लेने के लिए कार्यक्रम करने कहा था. जिसके बाद प्रशासन को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई. फिर केंद्रीय मंत्री ने सर्वे करने के आदेश दिए. जिसमें 106 स्कूलों पर भू माफियाओं व अन्य लोगों द्वारा कब्जे की जानाकारी मिली. इस जानकारी से प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अवगत कराया.

यहां पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब, जनता ने किया आपका सूपड़ा साफ

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

24 स्कूलों की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत एक ड्राइव शुरू करने के आदेश दिए. साथ ही रोजाना एक्शन पर रिपोर्ट देने को भी कहा. इस एक्शन ड्राइ में पहले ही दिन 24 स्कूल भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा एक स्कूल भवन के निर्माण को लेकर ट्वीट कर सिंधिया पर निशाना साधा गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए सिंधिया ने वन विभाग से एनओसी लेकर स्कूल भवन का निर्माण शुरू कराया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व सीएम पर तंज कसा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जनता को धन्यवाद देने के लिए रोड अपने लोकसभा क्षेत्र में किया था. इस दौरान मंच से सिंधिया ने माफियाओं को चेतावनी दी थी, कि वह सुधर नहीं तो वह जगह छोड़ दें.

अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक्शन मोड में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले भी भू-माफियाओं को लेकर दो टूक बयान दे चुके हैं. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में क्लीन भू-माफिया ड्राइव शुरू किया. जहां एक दिन में 24 सरकारी स्कूलों से अतिक्रमण हटवाया. बता दें सिंधिया इन दिनों एमपी दौरे पर आए हैं.

एक्शन मोड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया

चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया अशोकनगर से भू माफिया को भगाने की ड्राइव शुरू कर चुके हैं. एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को अतिक्रमण को लेकर आवेदन लेने के लिए कार्यक्रम करने कहा था. जिसके बाद प्रशासन को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई. फिर केंद्रीय मंत्री ने सर्वे करने के आदेश दिए. जिसमें 106 स्कूलों पर भू माफियाओं व अन्य लोगों द्वारा कब्जे की जानाकारी मिली. इस जानकारी से प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अवगत कराया.

यहां पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब, जनता ने किया आपका सूपड़ा साफ

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

24 स्कूलों की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत एक ड्राइव शुरू करने के आदेश दिए. साथ ही रोजाना एक्शन पर रिपोर्ट देने को भी कहा. इस एक्शन ड्राइ में पहले ही दिन 24 स्कूल भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा एक स्कूल भवन के निर्माण को लेकर ट्वीट कर सिंधिया पर निशाना साधा गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए सिंधिया ने वन विभाग से एनओसी लेकर स्कूल भवन का निर्माण शुरू कराया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व सीएम पर तंज कसा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जनता को धन्यवाद देने के लिए रोड अपने लोकसभा क्षेत्र में किया था. इस दौरान मंच से सिंधिया ने माफियाओं को चेतावनी दी थी, कि वह सुधर नहीं तो वह जगह छोड़ दें.

Last Updated : Jul 12, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.