ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज- महंगाई नहीं एक झटके में खत्म हो रही कांग्रेस - Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit - JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से आशीर्वाद की अपील की. साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म को नष्ट करने का आरोप लगाया. वहीं राहुल गांधी के एक झटके में महंगाई खत्म करने के बयान पर भी चुटकी ली है.

JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज- महंगाई नहीं एक झटके में खत्म हो रही कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 4:47 PM IST

राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन के पर्व में सियासी हलचलें तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक के दौरे चल रहे हैं. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए भी 7 मई को मतदान होगा. जिसमें बीजेपी प्रयाशी भारत सिंह कुशवाह के नामांकन के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी मुलाकात कर चर्चा की.

बीजेपी की जीत का भरोसा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, "जनता की अदालत में शीश झुकाकर उनके आशीर्वाद का आकांक्षी हूं, आज ग्वालियर में नामांकन है. बीजेपी की सेवा और सुशासन नीति के आधार पर ग्वालियर में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा. इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

'हर सीट पर करनी पड़ती है मेहनत'

वहीं चुनाव के समय में बीजेपी के दिग्गजों के ताबड़तोड़ दौरों पर पूछे सवाल को लेकर कहा कि, "सभी सीटों पर मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि जीत इतनी आसानी से नहीं मिलती है. इसके लिए जनता का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को मेहनत करनी पड़ती है.

यहां पढ़ें...

Indigo की दिव्यांग क्रू मेंबर ने बनाई ज्योतिरादित्य की शानदार तस्वीर, सिंधिया बोले-दिल छू लेने वाला पल

खजुराहो में बीजेपी का रास्ता साफ नहीं, RB प्रजापति के समर्थन में राहुल गांधी करेंगे रोड शो

राहुल गांधी के बयान पर ली चुटकी

वहीं जब सिंधिया से कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, 'जिस पार्टी ने वादाखिलाफी को अपनी नीति बनाया, जिस कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प लिया है. उस कांग्रेस को देश की जनता नकारने वाली है." जब सिंधिया से राहुल गांधी के सरकार बनाने पर एक झटके में महंगाई खत्म करने वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि एक झटके में ही कांग्रेस की समाप्ति हो रही है. महात्मा गांधी ने तो आजादी के समय ही कहा था कि, कांग्रेस को अब अपना काम समाप्त कर देना चाहिए. गरीबी हटाने से लेकर रोटी कपड़ा मकान तक की बातें कांग्रेस पिछले 65 वर्षों से कर रही है. यही कांग्रेस का सबसे बुलंद नारा है.

राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन के पर्व में सियासी हलचलें तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक के दौरे चल रहे हैं. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए भी 7 मई को मतदान होगा. जिसमें बीजेपी प्रयाशी भारत सिंह कुशवाह के नामांकन के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी मुलाकात कर चर्चा की.

बीजेपी की जीत का भरोसा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, "जनता की अदालत में शीश झुकाकर उनके आशीर्वाद का आकांक्षी हूं, आज ग्वालियर में नामांकन है. बीजेपी की सेवा और सुशासन नीति के आधार पर ग्वालियर में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा. इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

'हर सीट पर करनी पड़ती है मेहनत'

वहीं चुनाव के समय में बीजेपी के दिग्गजों के ताबड़तोड़ दौरों पर पूछे सवाल को लेकर कहा कि, "सभी सीटों पर मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि जीत इतनी आसानी से नहीं मिलती है. इसके लिए जनता का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को मेहनत करनी पड़ती है.

यहां पढ़ें...

Indigo की दिव्यांग क्रू मेंबर ने बनाई ज्योतिरादित्य की शानदार तस्वीर, सिंधिया बोले-दिल छू लेने वाला पल

खजुराहो में बीजेपी का रास्ता साफ नहीं, RB प्रजापति के समर्थन में राहुल गांधी करेंगे रोड शो

राहुल गांधी के बयान पर ली चुटकी

वहीं जब सिंधिया से कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, 'जिस पार्टी ने वादाखिलाफी को अपनी नीति बनाया, जिस कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प लिया है. उस कांग्रेस को देश की जनता नकारने वाली है." जब सिंधिया से राहुल गांधी के सरकार बनाने पर एक झटके में महंगाई खत्म करने वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि एक झटके में ही कांग्रेस की समाप्ति हो रही है. महात्मा गांधी ने तो आजादी के समय ही कहा था कि, कांग्रेस को अब अपना काम समाप्त कर देना चाहिए. गरीबी हटाने से लेकर रोटी कपड़ा मकान तक की बातें कांग्रेस पिछले 65 वर्षों से कर रही है. यही कांग्रेस का सबसे बुलंद नारा है.

Last Updated : Apr 15, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.