ग्वालियर: केन्द्रीय दूरसंचार मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीएसनएनएल को मजबूत करने में जुट गए हैं. दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने बीएसएनएल 4G नेटवर्क को तगड़ा करने की बात कही. उन्होंने अगले साल की पहली तिमाही तक एक लाख से अधिक 4G टॉवर लगाए जाने के सरकार के लक्ष्य के बारे में भी बताया. इसके अलावा मंत्री ने जल्द ही 5G नेटवर्क शुरु करने का भी वायदा किया.
'बीएसएनएल के जरिए हम 4G नेटवर्क लाना चाहते हैं'
ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के विकासकार्यों और नये प्रोजेक्ट्स से चंबल की प्रगति और क्षेत्र के बनते नये स्वरूप पर चर्चा की. उन्होंने बीएसएनएल को लेकर उठाए जा रहे सरकार के कदमों के बारे में भी बताया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, 'बीएसएनएल के जरिए हम 4G नेटवर्क लाना चाहते हैं. टावर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. भारत सरकार की कंपनी नेटवर्क सी डॉट ने तेजी से इसके लिए कोर तैयार कर लिया है. बीएसएनल इसका क्रियान्वयन कर रहा है.'
अगले साल मार्च तक 1 लाख टावर लगेंगे
सिंधिया ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'अक्टूबर महीने तक देश के अंदर हम 80000 टावर लगा लगेंगे और अगले साल मार्च तक बाकी 21000 टावर और लग जाएगें. इस तरीके से मार्च 2025 तक देश में बीएसएनएल के 1 लाख 4G टावर लग हो जाएंगे. जिसके बाद हमारा बीएसएनएल उपभोक्ता अपने मोबाइल पर 4G नेटवर्क का उपयोग कर सकेगा. इसके बाद हमारा लक्ष्य 4G से 5G तक पहुंचने का होगा जो हम जल्द ही तय करेंगे ताकि हम आत्मनिर्भर बन सके.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आज बहुत खुशी है कि बहुत सारे उपभोक्ता प्राइवेट कंपनियों को छोड़कर बीएसएनल पर वापस लौट कर आ रहे हैं.'
'हेलो, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं', दिल्ली में BSNL की 5G नेटवर्क सर्विस की टेस्टिंग BSNL का धांसू रिचार्ज प्लान, निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, मध्य प्रदेश में लाखों में जुड़े नए ग्राहक |
4G के बाद 5G की ओर बढ़ेंगे कदम
सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G नेटवर्क के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि, 'एक बार 4G नेटवर्किंग का काम पूरा हो जाएगा तो हम तेजी से से 5G की ओर बढ़ पाएंगे. इसके लिए BSNL के टावरों में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा और उसके बाद हमारे उपभोक्ता 5G सर्विस का भी लाभ ले सकेंगे. यह काम भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.'