ETV Bharat / state

लखनऊ में चलते-फिरते, गुर्राते दिखेंगे डायनासोर, गाॅडजिला और किंग काॅग; एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क में खुल रहा जुरासिक पार्क - jurassic park in lucknow

लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित जुरासिक पार्क (jurassic park in lucknow) अगले महीने से खोल दिया जाएगा. एलडीए उपाध्यक्ष ने पार्क और पूरे हो चुके काम का निरीक्षण किया.

लखनऊ में जुरासिक पार्क
लखनऊ में जुरासिक पार्क (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 11:56 AM IST

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित किया जा रहा जुरासिक पार्क लोगों के लिए अगले महीने से खोल दिया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को पार्क का निरीक्षण करके कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एक महीने के अंदर कार्य पूर्ण कराकर जुरासिक पार्क को संचालित करने के निर्देश दिए.

जनेश्वर मिश्र पार्क में 5 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा यह पार्क यूपी का पहला डायनासोर पार्क है. यहां गाॅडजिला, मैमथ, किंग काॅग व डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज माॅडल लगाये गये हैं. ये माॅडल अत्याधुनिक सेंसर से लैस हैं, जिससे कि दर्शकों को डायनासोर के ब्रीथिंग व साउंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट भी देखने को मिलेगा. पार्क में स्कल्पचर आदि के निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप व टायर उपयोग किया गया है. निरीक्षण में पाया गया कि स्थल पर 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. उपाध्यक्ष ने शेष कार्यों को हर हाल में 30 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं .साथ ही जुरासिक पार्क के लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेने के लिए लेसा से समन्वय स्थापित करके शीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये हैं.


एक ही काउंटर से मिल जाएगा टिकट : उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि जुरासिक पार्क, 5डी मोशन चेयर व मल्टीमीडिया लेजर शो के टिकट वितरण के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत व्यवस्था करायी जाए, जिससे की लोगों को टिकट लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. उन्होंने निर्देशित किया कि जनेश्वर मिश्र पार्क के जिस गेट से लोगों का सर्वाधिक आवागमन होता है, वहीं पर काउंटर स्थापित कराकर टिकट वितरण का कार्य कराया जाए. साथ ही टिकट के लिए नगद भुगतान के साथ-साथ ई-पेमेंट का भी विकल्प देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए.


आय कम होने पर तय होगी संस्था की जवाबदेही : उपाध्यक्ष ने 5डी मोशन चेयर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इसका संचालन कार्यदायी संस्था करेगी. जितनी सीटें हैं, उतनी ही संख्या में मैग्निफाइंग चश्मों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर 5डी मोशन चेयर शो से प्रतिमाह 3 लाख रुपये से कम की आय होती है तो कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी तय करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाए. इस मौके पर अधिशासी अभियंता-उद्यान संजय जिंदल, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, सहायक अभियंता भगत सिंह एवं विशाल कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पारिजात अपार्टमेंट का किया निरीक्षण : एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवंटियों से बात करके भवनों, ओपन एरिया व छत का भ्रमण किया और कमियों को चिन्हित करते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि लिफ्ट के संचालन में जो भी समस्या आ रही है, उसे कार्यदायी संस्था से बात करके तत्काल ठीक कराया जाए. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने व वाह्य क्षेत्र में पुताई आदि के जो भी कार्य शेष हैं, उसे पूर्ण कराकर योजना को आरडब्ल्यूए के हैंडओवर कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े पार्क में दिखेंगे डायनासोर के माॅडल, जानिए क्या चल रही है तैयारियां

यह भी पढ़ें : Children's Day Special: हॉलीवुड की इन फिल्मों में पनपता है बच्चों का वंडर वर्ल्ड ...

लखनऊ में चलते-फिरते, गुर्राते दिखेंगे डायनासोर, गाॅडजिला और किंग काॅग; एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क में खुल रहा जुरासिक पार्क

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित किया जा रहा जुरासिक पार्क लोगों के लिए अगले महीने से खोल दिया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को पार्क का निरीक्षण करके कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एक महीने के अंदर कार्य पूर्ण कराकर जुरासिक पार्क को संचालित करने के निर्देश दिए.

जनेश्वर मिश्र पार्क में 5 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा यह पार्क यूपी का पहला डायनासोर पार्क है. यहां गाॅडजिला, मैमथ, किंग काॅग व डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज माॅडल लगाये गये हैं. ये माॅडल अत्याधुनिक सेंसर से लैस हैं, जिससे कि दर्शकों को डायनासोर के ब्रीथिंग व साउंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट भी देखने को मिलेगा. पार्क में स्कल्पचर आदि के निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप व टायर उपयोग किया गया है. निरीक्षण में पाया गया कि स्थल पर 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. उपाध्यक्ष ने शेष कार्यों को हर हाल में 30 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं .साथ ही जुरासिक पार्क के लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेने के लिए लेसा से समन्वय स्थापित करके शीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये हैं.


एक ही काउंटर से मिल जाएगा टिकट : उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि जुरासिक पार्क, 5डी मोशन चेयर व मल्टीमीडिया लेजर शो के टिकट वितरण के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत व्यवस्था करायी जाए, जिससे की लोगों को टिकट लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. उन्होंने निर्देशित किया कि जनेश्वर मिश्र पार्क के जिस गेट से लोगों का सर्वाधिक आवागमन होता है, वहीं पर काउंटर स्थापित कराकर टिकट वितरण का कार्य कराया जाए. साथ ही टिकट के लिए नगद भुगतान के साथ-साथ ई-पेमेंट का भी विकल्प देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए.


आय कम होने पर तय होगी संस्था की जवाबदेही : उपाध्यक्ष ने 5डी मोशन चेयर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इसका संचालन कार्यदायी संस्था करेगी. जितनी सीटें हैं, उतनी ही संख्या में मैग्निफाइंग चश्मों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर 5डी मोशन चेयर शो से प्रतिमाह 3 लाख रुपये से कम की आय होती है तो कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी तय करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाए. इस मौके पर अधिशासी अभियंता-उद्यान संजय जिंदल, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, सहायक अभियंता भगत सिंह एवं विशाल कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पारिजात अपार्टमेंट का किया निरीक्षण : एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवंटियों से बात करके भवनों, ओपन एरिया व छत का भ्रमण किया और कमियों को चिन्हित करते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि लिफ्ट के संचालन में जो भी समस्या आ रही है, उसे कार्यदायी संस्था से बात करके तत्काल ठीक कराया जाए. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने व वाह्य क्षेत्र में पुताई आदि के जो भी कार्य शेष हैं, उसे पूर्ण कराकर योजना को आरडब्ल्यूए के हैंडओवर कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े पार्क में दिखेंगे डायनासोर के माॅडल, जानिए क्या चल रही है तैयारियां

यह भी पढ़ें : Children's Day Special: हॉलीवुड की इन फिल्मों में पनपता है बच्चों का वंडर वर्ल्ड ...

Last Updated : Aug 7, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.