पटना : दिवाली से एक दिन पहले बिहार सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है. जल संसाधन विभाग और अन्य विभागों में संविदा पर काम करने वाले 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय 36000 से बढ़ाकर 60000 कर दिया गया है. मानदेय में यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 के प्रभाव से लागू होगी.
जूनियर इंजीनियर का मानदेय बढ़ा : जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि संविदा कर्मियों को समुचित मानदेय मिले यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले वेतन पुनरीक्षण का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं (Junior Engineer) का मानदेय ₹36000 से बढ़कर ₹60000 कर दिया गया है.
''अंतिम पुनरीक्षण अक्टूबर 2019 में किया गया था. उसके बाद से पुनरीक्षण का मामला विचाराधिन था. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दिवाली से पहले यह बड़ा फैसला सरकार ने लिया है.''- विजय कुमार चौधरी, मंत्री, जल संसाधन
किस विभाग के कितने अभियंताओं को मिलेगा लाभ : जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिन विभाग के अभियंताओं का मानदेय बढ़ा है उसमें जल संसाधन विभाग में 774, योजना एवं विकास विभाग में 275, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 150, लघु जल संसाधन विभाग में 123, भवन निर्माण विभाग में 84, पथ निर्माण विभाग में 76, ग्रामीण कार्य विभाग में 63, नगर विकास एवं आवास विभाग में 47 कनीय अभियंता शामिल हैं.
संविदा किर्मियों की सरकार से मांग : वैसे राज्य के कई अन्य विभागों में संविदा कर्मियों की मांग अब भी बरकरार है. उनका कहना है कि मानदेय बढ़ाया जाए. साथ ही राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें भी प्रदान की जाए. ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार क्या निर्णय लेती है उसपर निगाह टिकी रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, अब इस तारीख को मिलेगी सैलरी