ETV Bharat / state

डॉक्टर पॉल हत्या मामला: वारदात के 5 दिन बाद भी खुली हवा में सांस ले रहे 5 आरोपी, नेपाल भागने की ख़बर - JUNGPURA DOCTOR MURDER CASE - JUNGPURA DOCTOR MURDER CASE

JUNGPURA DOCTOR MURDER CASE: जंगपुरा में 63 साल के डॉक्टर पॉल हत्याकांड में पुलिस ने डॉक्टर पॉल के यहां काम करने वाली नौकरानी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मामले में अब भी 5 आरोपी फरार है जिनके नेपाल भागने की ख़बर सामने आ रही है. पुलिस इनको पकड़ने के लिए भी प्रयास कर रही है.

जंगपुरा डॉक्टर पॉल हत्या मामले में 5 आरोपी अब भी फरार
जंगपुरा डॉक्टर पॉल हत्या मामले में 5 आरोपी अब भी फरार (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 10:50 AM IST

Updated : May 15, 2024, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश एरिया जंगपुरा में हुए 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की हत्या मामले में अब तक कई नए खुलासे हो चुके हैं, हत्या किसने की, क्यों की, हत्या की मंशा क्या थी, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस के पास हैं. उनके हाथ सबूत भी है और तीन आरोपी भी. लेकिन इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है.

63 वर्षीय डॉ. पॉल की निर्मम हत्या
63 वर्षीय डॉ. पॉल की निर्मम हत्या (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

डॉक्टर मर्डर की सनसनीखेज कहानी

दरअसल, पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद जब इस मामले का खुलासा किया तो बताया कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे घर में काम करने वाली नौकरानी बसंती का हाथ है. जो बीते 24 साल से डॉक्टर पॉल के घर पर काम कर रही थी. उसने आरोपियों को डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में जानकारी दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने 5 दिनों तक डॉक्टर पॉल के घर और घर के आस-पास रेकी की थी. उसके बाद 10 मई को इस हत्याकांड को अंजाम दिया और घर से कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए.

पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरी, दो साथियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरी, दो साथियों को किया गिरफ्तार (ेSOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

वारदात के 4 आरोपी अब भी फरार

वहीं, वारदात के करीब 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये चारों नेपाल भाग चुके हैं. बता दे इस पूरे मामले का बीते 12 मई को पुलिस ने खुलासा किया था और बताया था कि इस मामले में मास्टरमाइंड घर में ही काम करने वाली नौकरानी बसंती है. जिसे अन्य दो आरोपियों आकाश और हिमांशु के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन इस पूरे मामले में अभी बसंती की दोस्त वर्षा, भीम और विश्वरूप साइ के अलावा दो अन्य नेपाली नागरिक फरार हैं.

कैसे रची हत्या की साजिश?

पुलिस जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाली बसंती ने डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में सूचना हरिद्वार के रहने वाले विश्वरूप साई को दी. जिसके बाद विश्वरूप साई ने हरिद्वार के ही रहने वाले दो भाई हिमांशु और आकाश को इस बारे में बताया और फिर 6,7 लोगों की टीम बनाई गई उसके बाद यह सभी लोग दिल्ली आए और दिल्ली के सराय काले खा स्थित होटल/लॉज में रुके और वहीं से जाकर डॉक्टर पॉल के घर जंगपुरा की करीब 5 दिनों तक रेकी की और फिर आरोपियों ने 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया.

इस वारदात के दौरान आरोपियों ने डॉक्टर पॉल के साथ बर्बरता और हैवानियत की उनके हाथ पैर बांधकर उनकी पिटाई की और घर से करीब 10 लाख के कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. जांच में सामने आया है कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने वीडियो कॉल के जरिए भी घर की रेकी आरोपियों के साथ कराई थी.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है और बसंती सहित इस वारदात में शामिल दो भाइयों आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस पूरे मामले में वारदात की प्लानिंग करने वाला विश्व रूप साई और अन्य चार आरोपी फरार हैं. जिनको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. वही इस हत्या कांड के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते पड़ेगी भीषण गर्मी, सूरज उगलेगा आग, पारा पहुंचेगा 44 पार, जानिये आज का तापमान?

ये भी पढ़ें-दिल्ली वोटर्स ध्यान दें, 25 मई को बर्गर खाने वालों को मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, जानिये कहां और किस रेस्टोरेंट में?

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश एरिया जंगपुरा में हुए 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की हत्या मामले में अब तक कई नए खुलासे हो चुके हैं, हत्या किसने की, क्यों की, हत्या की मंशा क्या थी, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस के पास हैं. उनके हाथ सबूत भी है और तीन आरोपी भी. लेकिन इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है.

63 वर्षीय डॉ. पॉल की निर्मम हत्या
63 वर्षीय डॉ. पॉल की निर्मम हत्या (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

डॉक्टर मर्डर की सनसनीखेज कहानी

दरअसल, पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद जब इस मामले का खुलासा किया तो बताया कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे घर में काम करने वाली नौकरानी बसंती का हाथ है. जो बीते 24 साल से डॉक्टर पॉल के घर पर काम कर रही थी. उसने आरोपियों को डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में जानकारी दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने 5 दिनों तक डॉक्टर पॉल के घर और घर के आस-पास रेकी की थी. उसके बाद 10 मई को इस हत्याकांड को अंजाम दिया और घर से कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए.

पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरी, दो साथियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरी, दो साथियों को किया गिरफ्तार (ेSOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

वारदात के 4 आरोपी अब भी फरार

वहीं, वारदात के करीब 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये चारों नेपाल भाग चुके हैं. बता दे इस पूरे मामले का बीते 12 मई को पुलिस ने खुलासा किया था और बताया था कि इस मामले में मास्टरमाइंड घर में ही काम करने वाली नौकरानी बसंती है. जिसे अन्य दो आरोपियों आकाश और हिमांशु के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन इस पूरे मामले में अभी बसंती की दोस्त वर्षा, भीम और विश्वरूप साइ के अलावा दो अन्य नेपाली नागरिक फरार हैं.

कैसे रची हत्या की साजिश?

पुलिस जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाली बसंती ने डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में सूचना हरिद्वार के रहने वाले विश्वरूप साई को दी. जिसके बाद विश्वरूप साई ने हरिद्वार के ही रहने वाले दो भाई हिमांशु और आकाश को इस बारे में बताया और फिर 6,7 लोगों की टीम बनाई गई उसके बाद यह सभी लोग दिल्ली आए और दिल्ली के सराय काले खा स्थित होटल/लॉज में रुके और वहीं से जाकर डॉक्टर पॉल के घर जंगपुरा की करीब 5 दिनों तक रेकी की और फिर आरोपियों ने 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया.

इस वारदात के दौरान आरोपियों ने डॉक्टर पॉल के साथ बर्बरता और हैवानियत की उनके हाथ पैर बांधकर उनकी पिटाई की और घर से करीब 10 लाख के कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. जांच में सामने आया है कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने वीडियो कॉल के जरिए भी घर की रेकी आरोपियों के साथ कराई थी.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है और बसंती सहित इस वारदात में शामिल दो भाइयों आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस पूरे मामले में वारदात की प्लानिंग करने वाला विश्व रूप साई और अन्य चार आरोपी फरार हैं. जिनको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. वही इस हत्या कांड के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते पड़ेगी भीषण गर्मी, सूरज उगलेगा आग, पारा पहुंचेगा 44 पार, जानिये आज का तापमान?

ये भी पढ़ें-दिल्ली वोटर्स ध्यान दें, 25 मई को बर्गर खाने वालों को मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, जानिये कहां और किस रेस्टोरेंट में?

Last Updated : May 15, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.