ETV Bharat / state

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में जंबो का आतंक, हाथी लगा रहे घरों में सेंध - Jumbo terror in Ramanujganj

रामानुजगंज में हाथियों का उत्पात जारी है. रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में दल से बिछड़े हाथी ने किसान के मकान को तबाह कर दिया. जिस वक्त हाथी ने घर पर हमला बोला उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे.

Jumbo terror in Ramanujganj forest range
हाथी लगा रहे घरों में सेंध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 11:10 PM IST

रामानुजगंज: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. बीते कुछ महीनों से क्षेत्र के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है जो भोजन की तलाश में रात को गांव की बस्तियों में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. ग्रामीणों की शिकायत है कि हाथी को भगाने की कोशिश वन विभाग की ओर से नहीं की जा रही है जिसके चलते वो परेशान हैं. मंगलवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलपुर आइटीआई महाविद्यालय के नजदीक हाथी ने घर पर अचानक हमला कर घर को भारी नुकसान पहुंचाया. परिवार के लोग हाथी के डर से सहमे हुए हैं. जिस वक्त हाथी ने घर पर हमला किया उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे.

हाथी लगा रहे घरों में सेंध (ETV Bharat)

किसान के घर पर हाथी का हमला: पीड़ित परिवार का कहना है कि हाथी के आने की कोई खबर उनको नहीं थी. परिवार के सभी लोग रात के वक्त सो रहे थे. तभी घर की दीवार से अचानक तेज आवाजें आनी शुरु हो गई. देखते ही देखते दीवार का मलबा जमीन पर आ गिरा. घर में रखा सारा सामान भी गिर गया. लोग जब तक संभल पाते तबतक हाथी घर के बाहर मौजूद मिला. किसी तरह से परिवार के लोगों ने भागकर खुद को बचाया. जिस मकान को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है उसके सामने ही उसका खेत भी है. किसान ने अपने खेत में मक्का और मूंग की फसल लगाई है. हाथी ने दोनों फसलों को भी पूरी तरह से रौंद दिया है.

मलबे में दबने से मुर्गियों की मौत: गरीब परिवार ने जीवन यापन के लिए मुर्गियां भी पाल रखी थी. हाथी ने जब घर की दीवार को तोड़ा तो उसके मलबे की चपेट में आने से मुर्गियों की भी मौत हो गई. परिवार को अब वन विभाग से मदद की उम्मीद है. परिवार का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में वन विभाग को उसकी मदद जरुर करनी चाहिए. वन विभाग पर भी हमेशा से आरोप लगता रहा है कि वो मुआवजा देने में लेटलतीफी करता है.

मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh
मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi

रामानुजगंज: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. बीते कुछ महीनों से क्षेत्र के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है जो भोजन की तलाश में रात को गांव की बस्तियों में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. ग्रामीणों की शिकायत है कि हाथी को भगाने की कोशिश वन विभाग की ओर से नहीं की जा रही है जिसके चलते वो परेशान हैं. मंगलवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलपुर आइटीआई महाविद्यालय के नजदीक हाथी ने घर पर अचानक हमला कर घर को भारी नुकसान पहुंचाया. परिवार के लोग हाथी के डर से सहमे हुए हैं. जिस वक्त हाथी ने घर पर हमला किया उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे.

हाथी लगा रहे घरों में सेंध (ETV Bharat)

किसान के घर पर हाथी का हमला: पीड़ित परिवार का कहना है कि हाथी के आने की कोई खबर उनको नहीं थी. परिवार के सभी लोग रात के वक्त सो रहे थे. तभी घर की दीवार से अचानक तेज आवाजें आनी शुरु हो गई. देखते ही देखते दीवार का मलबा जमीन पर आ गिरा. घर में रखा सारा सामान भी गिर गया. लोग जब तक संभल पाते तबतक हाथी घर के बाहर मौजूद मिला. किसी तरह से परिवार के लोगों ने भागकर खुद को बचाया. जिस मकान को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है उसके सामने ही उसका खेत भी है. किसान ने अपने खेत में मक्का और मूंग की फसल लगाई है. हाथी ने दोनों फसलों को भी पूरी तरह से रौंद दिया है.

मलबे में दबने से मुर्गियों की मौत: गरीब परिवार ने जीवन यापन के लिए मुर्गियां भी पाल रखी थी. हाथी ने जब घर की दीवार को तोड़ा तो उसके मलबे की चपेट में आने से मुर्गियों की भी मौत हो गई. परिवार को अब वन विभाग से मदद की उम्मीद है. परिवार का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में वन विभाग को उसकी मदद जरुर करनी चाहिए. वन विभाग पर भी हमेशा से आरोप लगता रहा है कि वो मुआवजा देने में लेटलतीफी करता है.

मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh
मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi
Last Updated : Jun 25, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.