रामानुजगंज: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. बीते कुछ महीनों से क्षेत्र के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है जो भोजन की तलाश में रात को गांव की बस्तियों में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. ग्रामीणों की शिकायत है कि हाथी को भगाने की कोशिश वन विभाग की ओर से नहीं की जा रही है जिसके चलते वो परेशान हैं. मंगलवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलपुर आइटीआई महाविद्यालय के नजदीक हाथी ने घर पर अचानक हमला कर घर को भारी नुकसान पहुंचाया. परिवार के लोग हाथी के डर से सहमे हुए हैं. जिस वक्त हाथी ने घर पर हमला किया उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे.
किसान के घर पर हाथी का हमला: पीड़ित परिवार का कहना है कि हाथी के आने की कोई खबर उनको नहीं थी. परिवार के सभी लोग रात के वक्त सो रहे थे. तभी घर की दीवार से अचानक तेज आवाजें आनी शुरु हो गई. देखते ही देखते दीवार का मलबा जमीन पर आ गिरा. घर में रखा सारा सामान भी गिर गया. लोग जब तक संभल पाते तबतक हाथी घर के बाहर मौजूद मिला. किसी तरह से परिवार के लोगों ने भागकर खुद को बचाया. जिस मकान को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है उसके सामने ही उसका खेत भी है. किसान ने अपने खेत में मक्का और मूंग की फसल लगाई है. हाथी ने दोनों फसलों को भी पूरी तरह से रौंद दिया है.
मलबे में दबने से मुर्गियों की मौत: गरीब परिवार ने जीवन यापन के लिए मुर्गियां भी पाल रखी थी. हाथी ने जब घर की दीवार को तोड़ा तो उसके मलबे की चपेट में आने से मुर्गियों की भी मौत हो गई. परिवार को अब वन विभाग से मदद की उम्मीद है. परिवार का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में वन विभाग को उसकी मदद जरुर करनी चाहिए. वन विभाग पर भी हमेशा से आरोप लगता रहा है कि वो मुआवजा देने में लेटलतीफी करता है.