जींद: जुलाना क्षेत्र के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने उतर प्रदेश के हापुड में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दिए गए हैं, साथ ही उन्हें एक ताम्र गदा भी दी गई है. प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने तीन पहलवानों को चित किया था.
मंगलवार को पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लिया था. पुष्पेंद्र की जीत से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते. पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है. इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है.
हिंद केसरी का खिताब भी हासिल कर चुके : उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को पांच मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया था. वहीं, हाल ही में जींद के शादीपुर गांव के दीपक लाठर ने भी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था.
इसे भी पढ़ें : गजब: स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 70 किलो वजनी युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़, सॉलिड स्टंट देख दंग रह गए लोग
इसे भी पढ़ें : ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा में किया क्वालीफाई, ऐसा रहा संघर्ष
इसे भी पढ़ें :हॉकी इंडिया लीग के लिए हरियाणवी खिलाड़ियों की नीलामी, हिसार के संजय को कलिंगा लांसर्स ने 38 लाख में खरीदा