जीत के बाद जुलाना में विनेश फोगाट ने रोड शो करते हुए लोकल पब्लिक को जीत के लिए धन्यवाद दिया है.
Julana Haryana Election Result 2024 LIVE: जुलाना में कांग्रेस की आंधी, विनेश फोगाट चुनाव जीती, रोड शो कर पब्लिक को किया नमन
Published : Oct 8, 2024, 9:36 AM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 3:49 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट इस बार ख़ासी चर्चाओं में है. दरअसल कांग्रेस ने यहां से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है, जिसके बाद सबकी निगाहें जुलाना सीट पर केंद्रित हो गई है. सब जानना चाहते हैं कि दूसरे पहलवानों को पटखनी देने वाली रेसलर विनेश फोगाट क्या चुनावी दंगल में भी बाकी उम्मीदवारों को धोबी पछाड़ दे पाएगी.जुलाना हरियाणा के जींद जिले में आता है. जुलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक यहां पर लगभग 70% प्रतिशत मतदाता जाट समुदाय के हैं. फिर ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय के मतदाता 50,000 के आसपास हैं. जाट बाहुल्य जुलाना सीट पर अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से 12 उम्मीदवारों के नामांकन को मंजूर किया गया था. कांग्रेस ने यहां पर ओलंपिक मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट को टिकट दिया है. वहीं विनेश को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने ओबीसी समुदाय से आने वाले एयर इंडिया में पायलट रह चुके कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी रही आम आदमी पार्टी ने लेडी खली के नाम से मशहूर पहलवान कविता दलाल को विनेश फोगाट के सामने चुनावी दंगल में उतार दिया है, जिसके बाद मुकाबला जुलाना में काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने यहां से सुरेंद्र लाठर को टिकट दिया है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है. पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार राजनीति में कदम रखा है.
LIVE FEED
जीत के बाद जुलाना में विनेश फोगाट का रोड शो
विनेश जहां-जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा - बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि "कई बीजेपी उम्मीदवार 'जाट' बहुल सीटों पर जीते हैं. पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं. वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक हैं. अगर विनेश फोगाट ने जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उसे जीतने में मदद की. वो जीत गई लेकिन कांग्रेस हार गई. 'वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा.'
विनेश फोगाट को अब भी हरियाणा में कांग्रेस की जीत का यकीन
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने पर जुलाना से विजेता उम्मीदवार विनेश फोगाट का कहना है कि "थोड़ा इंतजार करें, अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं.जब हमें अंतिम प्रमाणपत्र मिल जाएगा तो नतीजे हमारे पक्ष में होंगे."
संघर्ष की जीत है, सच्चाई की जीत है - विनेश फोगाट
जुलाना से जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का कहना है कि ''ये हर लड़की, हर उस महिला की लड़ाई है जो लड़ने का रास्ता चुनती है. ये हर संघर्ष की जीत है, सच्चाई की जीत है. मैं इस देश का प्यार और विश्वास कायम रखूंगी जो मुझे दिया गया.
जुलाना में बीजेपी ने फिर से रीकाउंटिंग की मांग की
जुलाना में विनेश फोगाट की जीत के बाद बीजेपी ने फिर से रीकाउंटिंग की मांग की है.
जुलाना के काउंटिंग सेंटर में विनेश फोगाट
जुलाना के काउंटिंग सेंटर में विनेश फोगाट ने दौरा किया.
विनेश फोगाट चुनाव जीती
विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव जीत गई
छठे राउंड के बाद विनेश फोगाट पीछे
छठे राउंड की काउंटिंग के बाद विनेश फोगाट पीछे
विनेश फोगाट 6354 वोट से आगे
विनेश फोगाट 6354 वोट से आगे चल रही हैं.
विनेश फोगाट आगे निकली, कैप्टन हुए पीछे
आठवें राउंड में विनेश फोगाट आगे निकल गई हैं. वहीं बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी पीछे हो गए हैं.
काउंटिंग सेंटर से निकली विनेश फोगाट
जुलाना में काउंटिंग सेंटर से निकली विनेश फोगाट
चौथे राउंड में भी विनेश फोगाट पीछे
चौथे राउंड में भी विनेश फोगाट पीछे. बीजेपी के कैप्टेन योगेश बैरागी करीब 1200 वोट से आगे
विनेश फोगाट काउंटिंग में पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट काउंटिंग में पीछे चल रही हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट इस बार ख़ासी चर्चाओं में है. दरअसल कांग्रेस ने यहां से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है, जिसके बाद सबकी निगाहें जुलाना सीट पर केंद्रित हो गई है. सब जानना चाहते हैं कि दूसरे पहलवानों को पटखनी देने वाली रेसलर विनेश फोगाट क्या चुनावी दंगल में भी बाकी उम्मीदवारों को धोबी पछाड़ दे पाएगी.जुलाना हरियाणा के जींद जिले में आता है. जुलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक यहां पर लगभग 70% प्रतिशत मतदाता जाट समुदाय के हैं. फिर ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय के मतदाता 50,000 के आसपास हैं. जाट बाहुल्य जुलाना सीट पर अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से 12 उम्मीदवारों के नामांकन को मंजूर किया गया था. कांग्रेस ने यहां पर ओलंपिक मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट को टिकट दिया है. वहीं विनेश को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने ओबीसी समुदाय से आने वाले एयर इंडिया में पायलट रह चुके कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी रही आम आदमी पार्टी ने लेडी खली के नाम से मशहूर पहलवान कविता दलाल को विनेश फोगाट के सामने चुनावी दंगल में उतार दिया है, जिसके बाद मुकाबला जुलाना में काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने यहां से सुरेंद्र लाठर को टिकट दिया है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है. पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार राजनीति में कदम रखा है.
LIVE FEED
जीत के बाद जुलाना में विनेश फोगाट का रोड शो
जीत के बाद जुलाना में विनेश फोगाट ने रोड शो करते हुए लोकल पब्लिक को जीत के लिए धन्यवाद दिया है.
विनेश जहां-जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा - बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि "कई बीजेपी उम्मीदवार 'जाट' बहुल सीटों पर जीते हैं. पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं. वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक हैं. अगर विनेश फोगाट ने जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उसे जीतने में मदद की. वो जीत गई लेकिन कांग्रेस हार गई. 'वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा.'
विनेश फोगाट को अब भी हरियाणा में कांग्रेस की जीत का यकीन
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने पर जुलाना से विजेता उम्मीदवार विनेश फोगाट का कहना है कि "थोड़ा इंतजार करें, अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं.जब हमें अंतिम प्रमाणपत्र मिल जाएगा तो नतीजे हमारे पक्ष में होंगे."
संघर्ष की जीत है, सच्चाई की जीत है - विनेश फोगाट
जुलाना से जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का कहना है कि ''ये हर लड़की, हर उस महिला की लड़ाई है जो लड़ने का रास्ता चुनती है. ये हर संघर्ष की जीत है, सच्चाई की जीत है. मैं इस देश का प्यार और विश्वास कायम रखूंगी जो मुझे दिया गया.
जुलाना में बीजेपी ने फिर से रीकाउंटिंग की मांग की
जुलाना में विनेश फोगाट की जीत के बाद बीजेपी ने फिर से रीकाउंटिंग की मांग की है.
जुलाना के काउंटिंग सेंटर में विनेश फोगाट
जुलाना के काउंटिंग सेंटर में विनेश फोगाट ने दौरा किया.
विनेश फोगाट चुनाव जीती
विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव जीत गई
छठे राउंड के बाद विनेश फोगाट पीछे
छठे राउंड की काउंटिंग के बाद विनेश फोगाट पीछे
विनेश फोगाट 6354 वोट से आगे
विनेश फोगाट 6354 वोट से आगे चल रही हैं.
विनेश फोगाट आगे निकली, कैप्टन हुए पीछे
आठवें राउंड में विनेश फोगाट आगे निकल गई हैं. वहीं बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी पीछे हो गए हैं.
काउंटिंग सेंटर से निकली विनेश फोगाट
जुलाना में काउंटिंग सेंटर से निकली विनेश फोगाट
चौथे राउंड में भी विनेश फोगाट पीछे
चौथे राउंड में भी विनेश फोगाट पीछे. बीजेपी के कैप्टेन योगेश बैरागी करीब 1200 वोट से आगे
विनेश फोगाट काउंटिंग में पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट काउंटिंग में पीछे चल रही हैं.