पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही पार्टी दफ्तर में भी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा बिहारवासियों को कई सौगात देंगे. इस कड़ी में पुनपुन वासियों को भी आज बड़ी सौगात मिलने वाली है.
जेपी नड्डा देंगे बड़ी सौगात: स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पटना के पुनपुन में बृजुबिगहा गांव में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी की मौजूदगी रहेंगे. इसके अलावा जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ स्थानीय विधायक, सांसद मीसा भारती, विधान पार्षद एवं अन्य नेता मंत्री शामिल होंगे.
पटना के पुनपुन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन: दरअसल बताया जा रहा है कि लगातार पुनपुन वासियों की ओर से बृजुबिगहा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल बनाने की मांग चल रही थी. ऐसे में पुनपुन वासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान आश्वासन दिया था और जगह चिह्नित की जा रही थी. जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के द्वारा स्थल चयन किया गया था. आज 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि 12:00 बजे यह कार्यक्रम होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर पर की जा रही है.
"आज लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. लगभग 12 बजे जेपी नड्डा 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन करने आ रहे हैं."- गोपाल रविदास, विधायक फुलवारी
ये भी पढ़ें- गया में बन रही सड़क को मेडिकल छात्रों ने 'उखाड़' दिया, जानें क्यों? - JP Nadda