ETV Bharat / state

धर्मशाला में भाजपा की बड़ी जनसभा, मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे जेपी नड्डा

JP Nadda Dharamshala Rally: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनसभा करेंगे. कांगड़ा जिले से आज भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी शंखनाद करेगी. जेपी नड्डा धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.

JP Nadda Dharamshala Rally
JP Nadda Dharamshala Rally
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 8:17 AM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों शुरू हो गई है. भाजपा आज प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से चुनावी हुंकार भरेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनसभा करेंगे. जेपी नड्डा धर्मशाला में जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पार्टी की नब्ज टटोलेंगे नड्डा: माना जा रहा है कि जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश का रुख जांचने वाले हैं और जनसभा के जरिए नड्डा प्रदेश में पार्टी की नब्ज भी टटोलेंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा आगामी चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. कांगड़ा से आज भाजपा चुनावी शंखनाद करने जा रही है. मान जा रहा है कि नड्डा आज जनसभा में केंद्र सरकार की बनाई योजनाओं और नीतियों की जानकारी जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा 4 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.

15 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को लेकर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनसभा में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में रैली प्रभारी व सह-प्रभारी को नियुक्त किया गया है. जनसभा के लिए कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट से लेकर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम तक पार्टी के झंडे लगाए गए हैं. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा के आलाकमान नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'केंद्र का काम चुनी हुई सरकार को गिराना, लोकतंत्र को कमजोर करने का चल रहा षड्यंत्र'

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों शुरू हो गई है. भाजपा आज प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से चुनावी हुंकार भरेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनसभा करेंगे. जेपी नड्डा धर्मशाला में जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पार्टी की नब्ज टटोलेंगे नड्डा: माना जा रहा है कि जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश का रुख जांचने वाले हैं और जनसभा के जरिए नड्डा प्रदेश में पार्टी की नब्ज भी टटोलेंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा आगामी चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. कांगड़ा से आज भाजपा चुनावी शंखनाद करने जा रही है. मान जा रहा है कि नड्डा आज जनसभा में केंद्र सरकार की बनाई योजनाओं और नीतियों की जानकारी जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा 4 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.

15 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को लेकर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनसभा में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में रैली प्रभारी व सह-प्रभारी को नियुक्त किया गया है. जनसभा के लिए कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट से लेकर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम तक पार्टी के झंडे लगाए गए हैं. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा के आलाकमान नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'केंद्र का काम चुनी हुई सरकार को गिराना, लोकतंत्र को कमजोर करने का चल रहा षड्यंत्र'

Last Updated : Feb 3, 2024, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.