गयाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम गया पहुंचे. गया में उन्होंने शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है.
'आज का बिहार बदलता बिहार': उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है. कभी यह बीमारू बिहार था. विकास से कोसों दूर था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह अग्रणी बिहार है. बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं. अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. इससे आमजन को इलाज में सहूलियत होगी. इस दौरान राजद पर भी तंज कसा.
"मुरेठा बांधने वाले लोगों से बचें. अब इसका जमाना नहीं रहा. अगर बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो जो वर्तमान में लोग यहां बैठे हैं उनको ना बदलें. आप खुद समझ सकते हैं मुरेठा का का कलर हम नहीं बताएंगे." -जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगीः जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बने थे. तब यहां की स्थिति कुछ और थी लेकिन वर्तमान परिवेश में स्थिति बदल चुकी है. आज गया के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर काफी खुशी हो रही है. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेवारी होगी. उम्मीद है उसे वह इमानदारी पूर्वक निभाएंगे. जो भी मरीज यहां आएंगे, उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी.
श्रवण श्रुति पुस्तक का लोकार्पणः इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित कई विधायक एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने श्रवण श्रुति नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया.
यह भी पढ़ेंः
- 'सही जगह वोट करने से होगा विकास, वरना महिलाओं से होगी छेड़छाड़', जेपी नड्डा का विस्फोटक बयान - JP Nadda
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन, एक क्लिक में जानें यहां मिलने वाली सुविधाएं - Regional Eye Institute
- बिहार बीजेपी की कोर कमेटी में पदाधिकारियों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुआ मंथन - JP Nadda