ETV Bharat / state

'बिहार को बदलना है तो यहां बैठे लोग नहीं बदलना चाहिए..' गया में अस्पताल के उद्घाटन में जेपी नड्डा - JP Nadda - JP NADDA

SUPER SPECIALTY HOSPITAL IN GAYA: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब मुरेठा वाला जमाना नहीं रहा. बिहार को बदलना है तो यहां बैठे लोग नहीं बदलना चाहिए.

गया में जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
गया में जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 8:25 AM IST

गया में जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

गयाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम गया पहुंचे. गया में उन्होंने शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है.

'आज का बिहार बदलता बिहार': उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है. कभी यह बीमारू बिहार था. विकास से कोसों दूर था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह अग्रणी बिहार है. बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं. अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. इससे आमजन को इलाज में सहूलियत होगी. इस दौरान राजद पर भी तंज कसा.

"मुरेठा बांधने वाले लोगों से बचें. अब इसका जमाना नहीं रहा. अगर बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो जो वर्तमान में लोग यहां बैठे हैं उनको ना बदलें. आप खुद समझ सकते हैं मुरेठा का का कलर हम नहीं बताएंगे." -जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगीः जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बने थे. तब यहां की स्थिति कुछ और थी लेकिन वर्तमान परिवेश में स्थिति बदल चुकी है. आज गया के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर काफी खुशी हो रही है. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेवारी होगी. उम्मीद है उसे वह इमानदारी पूर्वक निभाएंगे. जो भी मरीज यहां आएंगे, उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी.

श्रवण श्रुति पुस्तक का लोकार्पणः इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित कई विधायक एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने श्रवण श्रुति नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया.

यह भी पढ़ेंः

गया में जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

गयाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम गया पहुंचे. गया में उन्होंने शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है.

'आज का बिहार बदलता बिहार': उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है. कभी यह बीमारू बिहार था. विकास से कोसों दूर था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह अग्रणी बिहार है. बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं. अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. इससे आमजन को इलाज में सहूलियत होगी. इस दौरान राजद पर भी तंज कसा.

"मुरेठा बांधने वाले लोगों से बचें. अब इसका जमाना नहीं रहा. अगर बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो जो वर्तमान में लोग यहां बैठे हैं उनको ना बदलें. आप खुद समझ सकते हैं मुरेठा का का कलर हम नहीं बताएंगे." -जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगीः जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बने थे. तब यहां की स्थिति कुछ और थी लेकिन वर्तमान परिवेश में स्थिति बदल चुकी है. आज गया के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर काफी खुशी हो रही है. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेवारी होगी. उम्मीद है उसे वह इमानदारी पूर्वक निभाएंगे. जो भी मरीज यहां आएंगे, उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी.

श्रवण श्रुति पुस्तक का लोकार्पणः इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित कई विधायक एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने श्रवण श्रुति नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 7, 2024, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.