भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी नेताओं का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. ऐसे में नेता लोगों से वोटिंग अपील कर रहे हैं. साथ ही अपनी-अपनी जीत का दावा करते भी नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल का गांव घंघाला, मोरका, मंढोली कलां, गोपालवास आदि गावो में जनसंपर्क अभियान के दौरान भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जेपी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि लोगों से थोड़ी सी भी चूक होगी, तो लोहारू की बजली, पानी, विकास आदि की सारी सुविधाएं छीन लेंगे और दोबारा से गुंडागर्दी का प्रयास किया जाएगा.
लाहोरू की जनता से जेपी दलाल के चुनावी वादे: जेपी दलाल ने कहा कि ठेकेदार धन के बल पर लोहारू में जीतना चाहता है. लेकिन लोहारू की जनता बड़ी समझदार और जागरुक है. ठेकेदारों के झांसे में नहीं आएगी. जेपी दलाल ने कहा कि करनाल व कुरुक्षेत्र के बराबर लोहारू की जमीन के ठेके का भाव करवाकर रहूंगा. जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है. हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता खुद जेपी दलाल समझकर चुनाव लड़े और भारी बहुमत से कमल को विजयी बनाएं.
कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य है कि लोहारू के खेतों में खजूर की खेती करवाना. लोहारू से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बंद हाईवे बनवाना और युवाओं के लिए रोजगार के लिए लोहारू में उद्योग स्थापित करना. कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. लेकिन बीजेपी जो कहती है करके दिखाती भी है. इसलिए एक बार और कमल का बटन दबा देना अगली दो पीढ़ी की खुशहाली के लिए प्रबंध कर दूंगा. कभी लोहारू को नीचा नहीं देखने दूंगा.
भूपेंद्र हुड्डा पर जेपी दलाल का निशाना: जेपी दलाल ने कहा कि हुड्डा शासनकाल में लोहारू के साथ जबरदस्त भेदभाव किया गया. 10 साल के दौरान लोहारू में हुड्डा और उसका बेटा एक दिन भी नहीं आया. लोहारू में बीजेपी की हर तरफ लहर है. लोहारू में किसी भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बचेगी. वे किसान, मजदूर और गरीब की सभी समस्याओं को जानते हैं.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए करनाल की पांचों विधानसभा सीटों का हाल, जानें कौन आगे, कौन पीछे? - Haryana Election 2024