फतेहपुर : सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास पर गोली और चाकू मारकर पत्रकार की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने बचाने आए भाजपा नेता को भी घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में पत्रकार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी का वहां हैलट में उपचार चल रहा है.
मूल रूप से सदर कोतवाली के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी लखनऊ में एलडीए कालोनी राजाजीपुरम में पत्नी और परिवार सहित रहते थे. वह काफी समय से एक न्यूज एजेंसी के लिए फतेहपुर में रिपोर्टिंग कर रहे थे. यहां वह भिटौरा रोड पर बिसौली के पास ही अपने एक यार्ड में रुकते थे. बुधवार देर रात करीब 12 बजे वह यार्ड में लाला बाजार निवासी अपने साथी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान के साथ खाना खा रहे थे.
इस दौरान करीब 15 लोग पहुंच गए. उन्होंने दिलीप सैनी पर हमला कर दिया. चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. गोली भी मार दी. बचाने आए शाहिद को भी चाकू मार दिया. वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. यार्ड में मौजूद अन्य लोग गाड़ी से दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से दोनों को कानपुर रेफर किया गया. बीच रास्ते में दिलीप की मौत हो गई. वहीं शाहिद का इलाज हैलट कानपुर में जारी है.
दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित कई जिलों में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम भी करते थे. पुलिस ने नौ नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हमलावरों के आपस में परिचित होने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बरेली में गोली मारकर बुजुर्ग किसान की हत्या, हमलावरों ने नदी में फेंकी लाश