जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में बुधवार को सामने आए एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बुधवार देर रात महिला के प्रेमी नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने कई जानकारियां पुलिस को दी हैं.
डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि नदीम और महिला के बीच तीन-चार साल से दोस्ती थी. पूछताछ में नदीम ने पुलिस को बातया कि वह हमेशा की तरह मंगलवार रात को महिला के पास गया था. यहां उसने शराब का सेवन भी किया था. इस दौरान महिला ने नदीम से कहा कि उसे 30 हजार रुपए की जरूरत है. इस पर नदीम ने रुपए देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच काफी बहस हई. महिला ने नदीम को धमकी दी कि अगर उसने 30 हजार रुपए नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देगी. इस पर नदीम को गुस्सा गया उसने महिला के स्टॉल से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह रात को वहां से भाग गया.
पढ़ें. जोधपुर में घर में अकेली महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने प्रेमी को लिया हिरासत में
बुधवार को मृतका के भाई ने उसे कई कॉल किए, लेकिन बात नहीं हो पाई तो वह दोपहर में उसके घर गया. जब वह बहन के घर पहुंचा तो दरवाजा खुला था. अंदर देखा तो बेड की दूसरी तरफ उसकी बहन गिरी हुई थी. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. आसपास से पूछताछ करने पर नदीम का नाम आया. नदीम एक होटल चलाता था, जहां पुलिस की टीम पहुंची तो वह नहीं मिला. पूछताछ करने पर पता चला कि वह रात को घर भी नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में उसकी धरपकड़ के लिए टीम लगा दी. रात को भीतरी शहर से पुलिस ने नदीम को दस्तायाब कर लिया और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
हर महीने देता था रुपए : नदीम ने पुलिस को बताया कि वह हर महीने महिला को खर्चे के लिए 5-6 हजार रुपए देता था. उस दिन अचानक उसने 30 हजार रुपए मांगे तो उसने मना कर दिया. महिला ने पुलिस थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी तो उसे गुस्सा आ गया और उसने उसकी हत्या कर दी.
जेवरात की गुत्थी अनसुलझी : महिला के परिजनों का दावा है कि घर पर कुछ जेवरात भी थे. इसके अलाव उसने कुछ जेवर पहन भी रखे थे, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. इसको लेकर परिजनों को शक है कि जेवरात नदीम ने चुरा लिए हैं. डीसीपी ने बताया कि इसको लेकर अभी उससे पूछताछ होनी है. उसके बाद ही स्थिति साफ होगी.