जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जोधपुर में कहा- 'आज सिर्फ खुशी का दिन नहीं है, यह देश के संकल्प पूरा होने का दिन है. आज राम राज्य की स्थापना राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हो रही है. आज की घटना शहस्त्राबदी की सबसे बड़ी घटना है. भारत के भाग्योदय का एक बार फिर सूर्योदय होने जा रहा है'. शेखावत सोमवार सुबह पावटा मंडी में रात को हुए पाठ के समापन में शामिल हुए. यहां सुबह पांच बजे आतिशबाजी भी हुई. शेखावत आज दिनभर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
भगवा हुआ चौराहा, जगह-जगह लाइव प्रसारण : करीब दो साल के इंतजार के बाद जालोरी गेट चौराहे पर भगवा झंडे लगाए गए. रविवार को यहां रोशनी की गई थी. झंडे लगाने के दौरान पूरी रात पुलिस का पहरा रहा. सुबह देखने पर यहां चारों तरफ भगवा झंडे लहराते देखे गए. विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि यहां अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. जालोरी गेट को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मई 2022 में ईद के दिन हुए दंगों के बाद प्रतिबंधित घोषित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर उदयपुर में भव्य आयोजन, फतेहसागर की पाल पर आर्टिस्टों ने बनाया राम मंदिर का स्केच
पूरे शहर में हो रहे आयोजन : सोमवार को जोधपुर के सभी मंदिरों में रामायण पाठ हो रहे हैं. शहर में 700 जगहों पर एलईडी लगाकर प्रसारण दिखाया जाएगा. शाम को दिवाली मनाने के लिए जगह-जगह दीपक भी वितरित किए गए हैं. पटाखों के लाइसेंस भी प्रशासन ने जारी किए हैं, जिनकी बिक्री लगातार हो रही है. शहर के सत्संग भवन, अक्षरधाम मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों को सजाया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : शहर के लगभग सभी बड़े चौराहों पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. बेहद संवेदनशील भीतरी शहर के इलाकों में अतिरिक्त जाप्ता और हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. नजदीकी नदवान गांव में दो दिन पहले झंडे लगाने से हुए तनाव के बाद से आरएसी लगी है.