ETV Bharat / state

पहली बार इस्कॉन मंदिर का निर्माण होगा जोधपुरी पत्थर से, 51 करोड़ आएगी लागत - JODHPUR ISKCON TEMPLE

जोधपुर में भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. पहली बार मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से होगा. 51 करोड़ आएगी लागत.

Jodhpur Iskcon Temple
जोधपुर में भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण शुरू (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 4:24 PM IST

जोधपुर: देश-दुनिया में इस्कॉन के सैकड़ों मंदिर हैं, लेकिन पहली बार किसी मंदिर का निर्माण उसी क्षेत्र के पत्थर से हो रहा है. जोधपुर में बनने वाले श्रीश्री राधागोविंदजी के मंदिर के निर्माण में जोधपुर के छित्तर के पत्थर का उपयोग हो रहा है. शुक्रवार को इस मंदिर का शिलान्यास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

इस्कॉन ब्यूरो के वाइस चेयरमैन देवकीनंदन प्रभु ने बताया कि जोधपुर मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से होगा. यह निर्माण सोमपुरा के वास्तुकारों की देखरेख में होगा. मंदिर की उंचाई सौ फीट होगी, जबकि पूरा निर्माण 15 हजार वर्ग फीट में होगा. मंदिर पर लगने वाले पत्थरों में धार्मिक नक्काशी नजर आएगी. इसमें शंख चक्र, कमल, गदा सहित अन्य प्रतिक नजर आएंगे. दीवारों पर कई जड़ाउ काम भी होंगे.

पुरुषोत्तम प्रभु ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

चार मंजिल के निर्माण पर 51 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निर्माण कार्य तीन से चार वर्ष में पूरा होगा. जोधपुर इस्कॉन के पुरूषोतम प्रभु ने बताया कि मंदिर निर्माण में सिर्फ पत्थर का प्रयोग किया जाएगा, इसमें सीमेंट, बजरी और स्टील नहीं लगेगा. हर व्यक्ति यहां आकर सहयोग कर सकता है. उल्लेखनीय है कि इस्कॉन के दुनिया में 1630 से अधिक भव्य मंदिर, 57 फार्म कम्युनिटी, 1000 से ज्यादा कृष्ण प्रसादम आउटलेट्स व 500 से ज्यादा गोशालाएं संचालित हैं.

Foundation Stone of ISKCON Temple
इस्कॉन मंदिर का शिलान्यास (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : 'मैं चिन्मय कृष्ण दास के लिए मुकदमा लड़ूंगा', वकील ने इस्कॉन के संत को मुक्त करने की कसम खाई - VOWS TO FREE ISKCON MONK

हुआ भामाशाहों का सम्मान : शिलान्यस समारोह में जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह, कैबिनेट मंत्री जोागराम पटेल, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया. मंदिर के लिए भूमि रूकमानारायण गहलोत परिवार ले दी हैं.

Jodhpur Iskcon Temple
मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से होगा (ETV Bharat Jodhpur)

बांग्लादेश में अत्याचार : पुरुषोत्तम प्रभु ने बताया कि बांग्लादेश में जब भी कोई विपरीत परिस्थितियों आई है, इस्कॉन हमेशा आगे रहा है. चाहे बाढ़ हो या तूफान हो, हमेशा इस्कॉन के सदस्यों ने वहां लोगों की सहायता की है. उन्होंने बताया कि इस्कॉन को मानने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं हैं, लेकिन दुर्भाग्य से अभी वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से बात कर रही है.

जोधपुर: देश-दुनिया में इस्कॉन के सैकड़ों मंदिर हैं, लेकिन पहली बार किसी मंदिर का निर्माण उसी क्षेत्र के पत्थर से हो रहा है. जोधपुर में बनने वाले श्रीश्री राधागोविंदजी के मंदिर के निर्माण में जोधपुर के छित्तर के पत्थर का उपयोग हो रहा है. शुक्रवार को इस मंदिर का शिलान्यास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

इस्कॉन ब्यूरो के वाइस चेयरमैन देवकीनंदन प्रभु ने बताया कि जोधपुर मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से होगा. यह निर्माण सोमपुरा के वास्तुकारों की देखरेख में होगा. मंदिर की उंचाई सौ फीट होगी, जबकि पूरा निर्माण 15 हजार वर्ग फीट में होगा. मंदिर पर लगने वाले पत्थरों में धार्मिक नक्काशी नजर आएगी. इसमें शंख चक्र, कमल, गदा सहित अन्य प्रतिक नजर आएंगे. दीवारों पर कई जड़ाउ काम भी होंगे.

पुरुषोत्तम प्रभु ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

चार मंजिल के निर्माण पर 51 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निर्माण कार्य तीन से चार वर्ष में पूरा होगा. जोधपुर इस्कॉन के पुरूषोतम प्रभु ने बताया कि मंदिर निर्माण में सिर्फ पत्थर का प्रयोग किया जाएगा, इसमें सीमेंट, बजरी और स्टील नहीं लगेगा. हर व्यक्ति यहां आकर सहयोग कर सकता है. उल्लेखनीय है कि इस्कॉन के दुनिया में 1630 से अधिक भव्य मंदिर, 57 फार्म कम्युनिटी, 1000 से ज्यादा कृष्ण प्रसादम आउटलेट्स व 500 से ज्यादा गोशालाएं संचालित हैं.

Foundation Stone of ISKCON Temple
इस्कॉन मंदिर का शिलान्यास (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : 'मैं चिन्मय कृष्ण दास के लिए मुकदमा लड़ूंगा', वकील ने इस्कॉन के संत को मुक्त करने की कसम खाई - VOWS TO FREE ISKCON MONK

हुआ भामाशाहों का सम्मान : शिलान्यस समारोह में जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह, कैबिनेट मंत्री जोागराम पटेल, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया. मंदिर के लिए भूमि रूकमानारायण गहलोत परिवार ले दी हैं.

Jodhpur Iskcon Temple
मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से होगा (ETV Bharat Jodhpur)

बांग्लादेश में अत्याचार : पुरुषोत्तम प्रभु ने बताया कि बांग्लादेश में जब भी कोई विपरीत परिस्थितियों आई है, इस्कॉन हमेशा आगे रहा है. चाहे बाढ़ हो या तूफान हो, हमेशा इस्कॉन के सदस्यों ने वहां लोगों की सहायता की है. उन्होंने बताया कि इस्कॉन को मानने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं हैं, लेकिन दुर्भाग्य से अभी वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से बात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.