जोधपुर. मंगलवार को जारी हुए सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाम में सूर्यनगरी की बेटी कृष्णा जोशी ने 73वीं रैंक हासिल की है. जिसमें उसने सफलता हासिल कर परिवार और शहर का नाम रोशन कर दिया. कृष्णा फिलहाल दिल्ली में हैं. उनके घर पर उत्साह का माहौल है. परिवार जन एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. लोगों की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार के एएजी उनके पिता अनिल जोशी का कहना है कि कृष्णा ने पहले ही ठान लिया था कि उसे प्रशासनिक सेवा में जाना है. जोधपुर से 12वीं करने के बाद वह दिल्ली चली गई थी. पांच साल से वहीं पर ग्रेजुएशन किया और पहले अटेंप में सफलता हासिल की है.
प्रतिदिन 18 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य: अनिल जोशी ने बताया कि कृष्णा हर दिन 18 घंटे पढ़ाई करती थी. सिर्फ शाम को खाने के वक्त अपनी मां से बात करती थी. इसके अलावा उसने पिछले लंबे समय से उसने परिवार के सभी कार्यक्रम छोड़े. उसने सिर्फ यह तय किया था कि यूपीएससी तो क्रेक करना है, लेकिन रैंक 80 के अंदर लानी है. जिससे वह आईएएस बन सके. आज उसका सपना पूरा हो गया. जोशी ने बताया कि हमारा प्रयास ईश्वर में विश्वास करता है. सांवरिया सेठ के आशीर्वाद से संभव हुआ है. कृष्णा के भाई ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि मेरी बहन आज आईएएस बन रही है.
जो उसने चाहा उसे मिला: कृष्णा की मां मधु जोशी ने बताया कि उसने जो चाहा उसे मिला. उसने कहा था कि वह यूपीएससी कर लेगी, तो इसके लिए उसने जो मांगा उसे हमने दिया. आज उसने हमारा और परिवार का नाम रोशन कर दिया. यह बात जरूर है कि पिछले दो तीन सालों से वह हमारे से दूर है, परिवार के हर फंक्शन में उसकी कमी महसूस होती थी. लेकिन आज सभी तरह की कमियां पूरी हो गई.