ETV Bharat / state

एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Jodhpur Crime - JODHPUR CRIME

राजस्थान के जोधपुर में एक दिन में महिला अपराध के चार मामलों ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं, ताजा मामला एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप का सामने आया है.

Police Station Boranada
बोरानाडा थाना (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 8:04 PM IST

राजर्षि वर्मा, डीसीपी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: सूर्यनगरी अपणायत का शहर है. यहां लोगों में आपसी सद्भाव गजब का है, लेकिन कुछ दिनों से यहां पर बालिकाओं व महिलाअेां के साथ अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार तो एक साथ चार घटनाएं सामने आईं हैं. इनमें पहली घटना महात्मा गांधी अस्पताल की थी, जबकि दूसरी घटना और ज्यादा भयावह है, जिसमें महज एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का आरोप का मामला समाने आया है. तीसरी घटना महामंदिर थाना क्षेत्र की है, जिसमें सोमवार रात को एक युवती के साथ छेडछाड का केस दर्ज हुआ है. जबकि चौथा मामला विवेक विहार थाने का है, जिसमें एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

एम्स में बनाया मेडिकल बोर्ड : बोरानाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर परिजनों ने सूचना दी कि उनकी एक साल की बेटी के साथ किराएदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया है. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जिन दो युवकों पर आरोप लगाया उनको डिटेन किया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्ची सीढ़ी से गिर गई थी. हमने उसे उठाकर परिजनों को सौंपा है. डीसीपी राजर्षि ने बताया कि गिरने से बच्ची के नाक के पास खून आ गया था. परिजनों के कहने पर हमने एम्स में मेडिकल बोर्ड से उसकी जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. विवेक विहार थाने में विवाहिता द्वारा आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दर्ज करवाए गए मामले पर पुलिस ने बताया कि 2021 की घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें : जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी डिटेन - Gang rape in Jodhpur

जन्माष्टमी मेले में छेड़छाड़ : महामंदिर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को जनमाष्टमी मेले में एक युवती के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया. भीड़ में युवकों ने युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप है. रात को ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.

आधी आबादी के साथ बढ़ रहे अपराध : प्रदेश में भर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन उत्पीड़न और दुराचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक ही प्रदेश में 20 हजार से अधिक मामले महिला अपराध के दर्ज हुए हैं. इसको लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा था.

राजर्षि वर्मा, डीसीपी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: सूर्यनगरी अपणायत का शहर है. यहां लोगों में आपसी सद्भाव गजब का है, लेकिन कुछ दिनों से यहां पर बालिकाओं व महिलाअेां के साथ अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार तो एक साथ चार घटनाएं सामने आईं हैं. इनमें पहली घटना महात्मा गांधी अस्पताल की थी, जबकि दूसरी घटना और ज्यादा भयावह है, जिसमें महज एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का आरोप का मामला समाने आया है. तीसरी घटना महामंदिर थाना क्षेत्र की है, जिसमें सोमवार रात को एक युवती के साथ छेडछाड का केस दर्ज हुआ है. जबकि चौथा मामला विवेक विहार थाने का है, जिसमें एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

एम्स में बनाया मेडिकल बोर्ड : बोरानाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर परिजनों ने सूचना दी कि उनकी एक साल की बेटी के साथ किराएदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया है. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जिन दो युवकों पर आरोप लगाया उनको डिटेन किया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्ची सीढ़ी से गिर गई थी. हमने उसे उठाकर परिजनों को सौंपा है. डीसीपी राजर्षि ने बताया कि गिरने से बच्ची के नाक के पास खून आ गया था. परिजनों के कहने पर हमने एम्स में मेडिकल बोर्ड से उसकी जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. विवेक विहार थाने में विवाहिता द्वारा आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दर्ज करवाए गए मामले पर पुलिस ने बताया कि 2021 की घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें : जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी डिटेन - Gang rape in Jodhpur

जन्माष्टमी मेले में छेड़छाड़ : महामंदिर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को जनमाष्टमी मेले में एक युवती के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया. भीड़ में युवकों ने युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप है. रात को ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.

आधी आबादी के साथ बढ़ रहे अपराध : प्रदेश में भर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन उत्पीड़न और दुराचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक ही प्रदेश में 20 हजार से अधिक मामले महिला अपराध के दर्ज हुए हैं. इसको लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.