जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर की महिला अनीता चौधरी की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर गड्ढे में गाड़ने के मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इधर, परिजन और समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिवाली की रात को भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठ गए. इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे जोधपुर आएंगे.
इस बीच सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन आरोपी का अभी पता नहीं चला है. परिजनों की एफआईआर में तैयब अंसारी का भी नाम आया है, जिसकी अनीता से पुरानी जान-पहचान थी.
मुख्य आरोपी की पत्नी ने पहन रखी थी अनीता की अंगूठी: अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसमें चौधरी ने कहा कि अनीता की हत्या कर शव के टुकड़ों को गाड़ने का काम एक व्यक्ति नहीं कर सकता. इसमें कई लोग शामिल हैं. चौधरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब अनीता के शव के टुकड़े निकाले जा रहे थे, तब वह मौके पर था. उस दौरान गुलामुद्दीन की पत्नी के हाथ में अनीता की अंगूठी थी. इससे स्पष्ट है कि वह भी साजिश में शामिल थी.
पढ़ें: लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव, परिचित ने ही हत्या करके घर में दफनाया
प्रॉपर्टी का काम करती थी अनीता: पुलिस ने बताया कि अनीता खुद प्रॉपर्टी का काम करती थी. तैयब अंसारी उसका पुराना साथी था और वह भी यही काम करता था. मनमोहन चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि तैय्यब अंसारी से उसके पुराने संबंध थे. अनीता की हत्या में तैयब अंसारी भी शामिल है. उसने गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी के साथ मिलकर ही अनीता की हत्या की है.
27 की शाम बजे तक चालू था अनीता का मोबाइल: रिपोर्ट के अनुसार 27 तारीख की दोपहर में अनीता अपनी दुकान की चाबी पड़ोसी अजीम को देकर गई थी. वह जब ऑटो से जा रही थी तो उसके आगे गुलामुद्दीन अपनी एक्टिवा से चल रहा था. उसके घर से कुछ दूरी पर ऑटो रुकवा कर अनीता गुलामुद्दीन के साथ चली गई. चार बजे अनीता ने अपनी बहन मीना को काल किया था. तब उसने बताया था कि उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन उसके साथ है, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. बाद में गायब ही कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: मां ने करवाई बेटे-बहू की हत्या, भाई के साथ मिलकर रची साजिश, ये थी वजह
सहेली ने पहले ही चेताया था: इस बारे में एक नई जानकारी यह भी सामने आई है कि अनीता के साथ हो रहे षड्यंत्र की उसकी सहेली सुनीता को थोड़ी बहुत आशंका थी. उसने 29 अक्टूबर को मनमोहन चौधरी को बताया था कि अनीता के साथ तैयब बुरा कर सकता है. वह उसे भी मार सकता है.
न्यायिक जांच की मांग: धरने पर बैठे समाज के लोगों ने बताया कि इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच करवाई जाए. इसमें कई बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका है. साथ ही परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के गंभीर प्रयास जरूरी है. यदि मांगें नहीं मानी गई तो रविवार को जोधपुर बंद करवाया जाएगा. धरने पर मृतका पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल भी बैठे हैं.