पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नौकरी पर दिए गये दावे पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं होती है. कुछ लोग इसकी परिभाषा नहीं जानते हैं. कुछ लोग बोलने का काम करते हैं और कुछ लोग करने का काम करते हैं. उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार रोजगार सृजन को लेकर काम कर रही है.
पटना में 217 युवाओं को नियुक्ति पत्र: दरअसल, पटना के पटेल भवन में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने 217 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं लगातार सरकारी नौकरी को लेकर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है और लाखों लोगों को रोजगार करने का मौका केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है.
तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह: ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ऐसी योजनाओं को लागू कर रहे हैं. जिस देश में लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो रहा है. नियुक्ति पत्र के बहाने ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार और सरकारी नौकरी की बात करते रहते हैं उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए की 15 साल उसके माता-पिता का शासन काल रहा कितने लोगों को रोजगार देने का काम किया है.
'बिहार में नीतीश दे रहे रोजगार': बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव उसको लेकर भी कुछ से कुछ बोलते रहते हैं सामने में कुछ बोलने की हिम्मत नहीं है. इस लिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी भी दे रहे हैं और रोजगार सृजन कर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने काम में लगे इसको लेकर भी काम कर रहे हैं.
12 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है और हम लोगों ने जो लक्ष्य बनाया है. उसको पूरा किया जाएगा 12 लाख युवाओं को हम लोग रोजगार देने का काम बिहार में करेंगे.
"बिहार में युवाओं को नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और तेजस्वी यादव रोजगार को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. वह नौकरी देने का श्रेय लेना चाहते हैं लेकिन जनता सब कुछ देख रही है. तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में कितने लोगों को बिहार में रोजगार मिला था." -ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें