लखनऊ: विदेश में जाकर पैसा कमाने का मौका सरकार श्रमिकों को उपलब्ध करा रही है. इजराइल में निर्माण श्रमिकों को भेजने के लिए 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में चयन प्रक्रिया होगी.
संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया में केवल वो अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. यह प्रक्रिया प्रतिदिन निर्धारित समय और तारीख के अनुसार संपन्न होगी, जो एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित है.
अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट आकार के फोटो लाने होंगे. एडमिट कार्ड पर दिए गए QR कोड की स्कैनिंग के बाद ही संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या दस्तावेजों की कमी के कारण प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे केवल अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि पर ही संस्थान पहुंचे.
इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बिना एडमिट कार्ड और निर्धारित तिथि पर आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.पेंडिंग स्थिति वाले अभ्यर्थियों से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है कि वे बिना एडमिट कार्ड के संस्थान न आएं, क्योंकि उन्हें भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे संस्थान के निर्देशों पालन करें और पूरी तैयारी के साथ समय पर उपस्थित हों.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में सपा को 50 फीसदी नकुसान; सिर्फ दो सीटों पर दौड़ी साइकिल, जानिए क्या रही हार की वजह?