ETV Bharat / state

JOA IT अभ्यर्थियों ने राज्य चयन आयोग के बाहर गाड़े तंबू, रिजल्ट में देरी से नाराज युवाओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन - JOA IT candidates Protest - JOA IT CANDIDATES PROTEST

JOA IT candidates Protest in Hamirpur: JOA IT पोस्ट कोड 817 का फाइनल परिणाम घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में राज्य चयन आयोग के बाहर आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करें. पढ़िए पूरी खबर...

JOA IT candidates Protest in Hamirpur
JOA IT अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 5:32 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने में देरी से नाराज चल रहे JOA IT (जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में आयोग के दफ्तर के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों ने फैसला लिया है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता, वे प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले काफी समय से रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी की जा रही है. बार-बार यही कहा जा रहा है कि 2-4 दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन लगातार इसमें देरी की जा रही है. अब वे अब यहां से रिजल्ट घोषित करवाए बगैर लौटने वाले नहीं हैं. विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों का हमीरपुर में चयन आयोग के बाहर आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से यह अभ्यर्थी पहले न्यायालय में और बाद में कई और कारणों से नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं. इसीलिए अभ्यर्थियों ने अभी नहीं तो कभी नहीं का मूड बना लिया है. बीते रोज से ही प्रदेश भर से जुटे युवा हमीरपुर राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परिणाम घोषित नहीं किया जाता, इनका दिन रात प्रदर्शन जारी रहेगा. आज भी काफी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य चयन आयोग के बाहर पहुंचे और आयोग से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की.

राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक डॉ. आरके पूरूथी ने कहा, "अभी कम से कम एक सप्ताह रिजल्ट घोषित करने के लिए लगेगा. क्योंकि हर एक की एंट्री होनी है. यह काम इतना आसान नहीं है, जितना अभ्यर्थी समझ रहे है. इसलिए रिजल्ट जारी करने के लिए एक सप्ताह का वक्त चाहिए".

दरअसल इस वर्ग की परीक्षा के लिए जुलाई 2020 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. तब 1867 पदों के लिए 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें 2 लाख के करीब अभ्यर्थी बैठे थे. रिजल्ट घोषित हुआ, तो 19 हजार अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया. अब फाइनल रिजल्ट के बाद इन अभ्यर्थियों को अलग-अलग विभागों में नौकरी मिलनी है. उसके लिए तकरीबन 5 हजार युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ढालपुर में HRTC पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन, कहा- लंबित मांगों को जल्द पूरा करे सरकार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने में देरी से नाराज चल रहे JOA IT (जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में आयोग के दफ्तर के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों ने फैसला लिया है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता, वे प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले काफी समय से रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी की जा रही है. बार-बार यही कहा जा रहा है कि 2-4 दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन लगातार इसमें देरी की जा रही है. अब वे अब यहां से रिजल्ट घोषित करवाए बगैर लौटने वाले नहीं हैं. विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों का हमीरपुर में चयन आयोग के बाहर आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से यह अभ्यर्थी पहले न्यायालय में और बाद में कई और कारणों से नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं. इसीलिए अभ्यर्थियों ने अभी नहीं तो कभी नहीं का मूड बना लिया है. बीते रोज से ही प्रदेश भर से जुटे युवा हमीरपुर राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परिणाम घोषित नहीं किया जाता, इनका दिन रात प्रदर्शन जारी रहेगा. आज भी काफी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य चयन आयोग के बाहर पहुंचे और आयोग से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की.

राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक डॉ. आरके पूरूथी ने कहा, "अभी कम से कम एक सप्ताह रिजल्ट घोषित करने के लिए लगेगा. क्योंकि हर एक की एंट्री होनी है. यह काम इतना आसान नहीं है, जितना अभ्यर्थी समझ रहे है. इसलिए रिजल्ट जारी करने के लिए एक सप्ताह का वक्त चाहिए".

दरअसल इस वर्ग की परीक्षा के लिए जुलाई 2020 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. तब 1867 पदों के लिए 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें 2 लाख के करीब अभ्यर्थी बैठे थे. रिजल्ट घोषित हुआ, तो 19 हजार अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया. अब फाइनल रिजल्ट के बाद इन अभ्यर्थियों को अलग-अलग विभागों में नौकरी मिलनी है. उसके लिए तकरीबन 5 हजार युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ढालपुर में HRTC पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन, कहा- लंबित मांगों को जल्द पूरा करे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.