ETV Bharat / state

'जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे', रीवा में बीजेपी नेता के पोस्टर से बौखलाया विपक्ष - Gaurav tiwari rewa

Poster war rewa bjp : शहर के पुराने बस स्टैंड पर लगा बीजेपी नेता का बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर अयोध्या राम मंदिर के उदघाटन को लेकर है. इस पोस्टर को लगवाने वाले युवा भाजपा नेता अक्सर इस तरह के पोस्टर लगवाकर सुर्खियों में रहते हैं.

Poster war rewa bjp jo 22 ko nahi jaengay
जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 9:37 PM IST

जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे

रीवा. जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे, रीवा (Rewa) के पुराने बस स्टैंड पर लगा बीजेपी नेता के होर्डिंग पर लिखी इन लाइनों ने तहलका मचा दिया है. पोस्टर अयोध्या राम मंदिर के उद्धाटन (Ram mandir Inaugration) को लेकर है, जिससे सीधे कांग्रेस और INDIA अलायन्स के नेताओं को निशाने पर लिया गया है. बता दें कि 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं ने जाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद से अब इस तरह का पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है.

किसका है ये वायरल बैनर?

बता दें कि ये बैनर रीवा के युवा भाजपा नेता गौरव तिवारी का है. युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गौरव ने पोस्टर के माध्यम से इंडिया अलायन्स और खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं को घेरने का प्रयास किया है. उनके द्वारा पोस्टर में लिखवाया गया है, ' जो 22 को नही जाएंगे, वो 24 को नही आएंगे'. इन लाइनों का अर्थ यह है कि जो नेता राम मंदिर का निमंत्रण मिलने के बावजूद अयोध्या नहीं जाएंगे, वे 24 में यानी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) में नहीं जीतेंगे.

क्यों निशाने पर है विपक्ष?

बता दें कि इस बैनर को लगाने वाले भाजपा नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari Bjp) अक्सर इसी तरह के पोस्टर लगवाकर सुर्खियों में रहते हैं. बता दें कि सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने इसे पॉलिटिकल कार्यक्रम करार दिया है. इसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने विपक्ष को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है.

Read more -

दिव्यांग ने पैरों से कैनवास पर उकेरी राम मंदिर की भव्यता, गंभीर बीमारी के कारण नहीं चलते हाथ

जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारी, पटाखा बाजार गुलजार, जमकर होगी आतिशबाजी

जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे

रीवा. जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे, रीवा (Rewa) के पुराने बस स्टैंड पर लगा बीजेपी नेता के होर्डिंग पर लिखी इन लाइनों ने तहलका मचा दिया है. पोस्टर अयोध्या राम मंदिर के उद्धाटन (Ram mandir Inaugration) को लेकर है, जिससे सीधे कांग्रेस और INDIA अलायन्स के नेताओं को निशाने पर लिया गया है. बता दें कि 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं ने जाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद से अब इस तरह का पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है.

किसका है ये वायरल बैनर?

बता दें कि ये बैनर रीवा के युवा भाजपा नेता गौरव तिवारी का है. युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गौरव ने पोस्टर के माध्यम से इंडिया अलायन्स और खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं को घेरने का प्रयास किया है. उनके द्वारा पोस्टर में लिखवाया गया है, ' जो 22 को नही जाएंगे, वो 24 को नही आएंगे'. इन लाइनों का अर्थ यह है कि जो नेता राम मंदिर का निमंत्रण मिलने के बावजूद अयोध्या नहीं जाएंगे, वे 24 में यानी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) में नहीं जीतेंगे.

क्यों निशाने पर है विपक्ष?

बता दें कि इस बैनर को लगाने वाले भाजपा नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari Bjp) अक्सर इसी तरह के पोस्टर लगवाकर सुर्खियों में रहते हैं. बता दें कि सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने इसे पॉलिटिकल कार्यक्रम करार दिया है. इसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने विपक्ष को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है.

Read more -

दिव्यांग ने पैरों से कैनवास पर उकेरी राम मंदिर की भव्यता, गंभीर बीमारी के कारण नहीं चलते हाथ

जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारी, पटाखा बाजार गुलजार, जमकर होगी आतिशबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.