दुमका: झामुमो ने भाजपा पर मंईयां सम्मान योजना का विरोध करने का आरोप लगाया है. रविवार को झामुमो की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता सड़क पर उतरी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन एक तरफ महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा मंईयां सम्मान योजना का विरोध कर उन्हें अपमानित करने का काम कर रही है.
झामुमो की ओर से निकाली गई विरोध रैली
रविवार की शाम काफी संख्या में झामुमो की महिला कार्यकर्ता दुमका के सिदो-कान्हू चौक से निकलकर टिन बाजार पहुंची और बीजेपी पार्टी का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के तमाम नेता हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना का विरोध कर रही है, उसके खिलाफ बयानबाजी कर रही है. इतना ही नहीं मंईयां योजना को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर दिया गया.
जिसके लिए महिलाएं बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. महिलाओं ने विरोध करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के माध्यम से आर्थिक मदद के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का काम कर रही है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके. लेकिन बीजेपी के द्वारा अपमान करने का काम किया जा रहा है.
बसंत सोरेन के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कार्यक्रम
दुमका विधायक पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की है. लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो, इसे लेकर सभी को पहल करनी चाहिए. खून से किसी को जीवनदान मिल सकता है. दरअसल, आज दुमका विधायक बसंत सोरेन के जन्मदिन के मौके पर दुमका जेएमएम जिला कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमे जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बसंत सोरेन के सम्मान में गिफ्ट के तौर पर ब्लड डोनेट कर मैसेज देने का काम किया. बसंत सोरेन ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर यह बहुत बड़ा गिफ्ट है. रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है. मेरे साथियों ने बहुत बड़ा सौगात देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ रहा नक्सली का भी परिवार, कई पूर्व नक्सलियों ने भी दिया है आवेदन
ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये